समस्तीपुर में STF की बड़ी छापेमारी, निलंबित पुलिसकर्मी के घर से भारी मात्रा में हथियार और कारतूस बरामद, फिल्मी स्टाइल में दोनों ओर से फायरिंग
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े
समस्तीपुर : समस्तीपुर जिले मोहिउद्दीननगर थाना क्षेत्र के सुल्तानपुर गंगा दियारा इलाके में एसटीएफ और समस्तीपुर पुलिस ने संयुक्त रूप से बड़ी कार्रवाई की है। शुक्रवार की अहले सुबह बिहार पुलिस के निलंबित जमादार सरोज सिंह उर्फ निमकी सिंह के घर पर छापेमारी हुई है। इस दौरान घर से भारी मात्रा में हथियार और कारतूस बरामद हुआ है। हालांकि कितने हथियार की बरामदगी हुई है, इसकी अभी पुष्टि नहीं हुई है। मिली जानकारी के मुताबिक छापेमारी के दौरान सरोज सिंह के समर्थकों ने फायरिंग कर दी। जवाबी कार्रवाई में STF ने भी फायरिंग की है। दोनों ओर से हुई राउंड फायरिंग की कार्रवाई के बाद गांव में अफरा-तफरी का माहौल है। खबर लिखे जाने तक सर्च ऑपरेशन जारी है।
इधर एसटीएफ की इस कार्यवाई से ग्रामीण और पड़ोसी जब बाहर निकल कर कुछ जानकारी लेना चाहे तो एसटीएफ पुलिस ने सबको कड़ी हिदायत देते हुए अपने-अपने घर के अंदर ही रहने का निर्देश दिया। वहीं मोबाइल से किसी प्रकार का फोटो या वीडिओ लेने से मना कर दिया। लोगों में चर्चा के अनुसार इसके घर से AK-56, इंसास राइफल, पुलिस राइफल, अन्य बंदुक-पिस्टल व सैकड़ों राउंड कारतूस बरामद किए जाने की चर्चा है। हालांकि इसकी पुष्टि नहीं की जा सकी है। एसटीएफ के अधिकारी मीडिया से भी दूरी बनाये हुए है। कोई भी अधिकारी या पुलिसकर्मी कुछ भी बोलने से बच रहे है।
समस्तीपुर में STF की बड़ी छापेमारी, निलंबित पुलिसकर्मी के घर से भारी मात्रा में हथियार और कारतूस बरामद, फिल्मी स्टाइल में दोनों ओर से फायरिंग#samastipur #mohiuddinnagar pic.twitter.com/f5fVoQIa4D
— Samastipur Town (@samastipurtown) June 6, 2025