समस्तीपुर Town

नजर हर खबर पर…

BiharNEWS

जगदानंद सिंह की जगह लेंगे मंगनी लाल मंडल, RJD के नए प्रदेश अध्यक्ष का नामांकन आज

IMG 20241130 WA0079

राजद में प्रदेश अध्यक्ष के संगठनात्मक चुनाव की प्रक्रिया शनिवार से शुरू हो रही है. सभी राज्यों में प्रदेश अध्यक्ष और राष्ट्रीय परिषद के सदस्यों के निर्वाचन के लिए शुक्रवार से नामांकन पत्र दाखिल किए जाएंगे. राजद के राष्ट्रीय सहायक निर्वाचन पदाधिकारी चित्तरंजन गगन ने इसकी जानकारी दी.

राज्य परिषद के सदस्यों की सूची जारी:

राष्ट्रीय निर्वाचन पदाधिकारी डॉ. रामचन्द्र पूर्वे के अनुमोदन के पश्चात राज्य निर्वाचन पदाधिकारियों द्वारा पार्टी के सभी राज्य कार्यालयों पर सम्बद्ध राज्यों के राज्य परिषद की सूची का अन्तिम प्रकाशन कर दिया गया है. बिहार के राज्य निर्वाचन पदाधिकारी डॉ तनवीर हसन और सहायक राज्य निर्वाचन पदाधिकारी ई. अशोक यादव, देव किशुन ठाकुर और सारिका पासवान द्वारा आज बिहार के राज्य परिषद के सदस्यों की सूची को अंतिम प्रकाशन कर दिया गया है.

IMG 20250515 WA0048paid hero ad 20250215 123933 1 scaled

चुनाव प्रक्रिया का शेड्यूल:

15 जून को पूर्वाह्न 10 बजे से दोपहर 12 बजे तक नामांकन पत्र की जांच की जाएगी. अपराह्न 1 बजे से अपराह्न 3 बजे के बीच नामांकन वापस लेने का समय निर्धारित है. अपराह्न 4 बजे राज्य निर्वाचन पदाधिकारी डॉ तनवीर हसन द्वारा उम्मीदवारों की अंतिम सूची प्रकाशित कर दी जाएगी. 19 जून को पटना के ज्ञान भवन में प्रदेश निर्वाचन पदाधिकारी डॉ तनवीर हसन की अध्यक्षता में आयोजित राज्य परिषद की बैठक में प्रदेश अध्यक्ष एवं राष्ट्रीय परिषद के सदस्यों का चुनाव होगा. इसी दिन परिणाम की घोषणा होगी.

Dr Chandramani Rai 12x18 Sticker scaled

कौन हैं मंगनी लाल?:

मंगनी लाल मंडल राजद और जदयू दोनों पार्टी में बड़े पदों पर रह चुके हैं. झंझारपुर निर्वाचन क्षेत्र से लोकसभा और 1986 से 2004 तक बिहार विधान परिषद के सदस्य रह चुके हैं. इस दौरान राज्य के कैबिनेट में मंत्री भी रहे. इसके बाद 2004 से 2009 तक राज्य सभा के सदस्य रहे.

IMG 20240904 WA0139

पार्टी बदली:

मंगनी लाल मंडल ने लोकसभा चुनाव 2019 के दौरान राष्ट्रीय जनता दल छोड़कर जदयू में शामिल हो गए थे लेकिन लोकसभा चुनाव 2024 के बाद 17 जनवरी 2025 को एक बार फिर तेजस्वी यादव ने राजद की सदस्यता दिलायी.

अभी जगदानंद सिंह के हवाले राजद:

बता दें कि जगदानंद सिंह नवंबर 2019 में बिहार प्रदेश अध्यक्ष बने थे. राजद के सबसे वरिष्ठ नेता के रूप में जाने जाते हैं. विशेषज्ञ बताते हैं कि राजद की स्थापना काल से ही जगदानंद सिंह लालू यादव के साथ हैं.

IMG 20250204 WA0010

6 बार विधायक और एक बार सांसद:

जगदानंद सिंह साल 1985 से 2009 तक रामगढ़ विधानसभा से लगातार 6 बार विधायक रह चुके हैं. विधाायक के अलावे लोकसभा तक भी पहुंचे. 2009 में बक्सर निर्वाचन क्षेत्र से लोकसभा पहुंचे. इस दौरान उन्होंने बीजेपी के लालमुनि चौबे को हराया था. हालांकि इसके बाद 2014 और 2019 में बीजेपी ने बक्सर से हरा दिया था.

IMG 20241218 WA0041IMG 20250404 WA0105 1IMG 20230818 WA0018 02