समस्तीपुर Town

नजर हर खबर पर…

BiharNEWS

बिहारशरीफ हिंसा: 9 आरोपियों के घरों की कुर्की-जब्ती, बजरंग दल के नेता समेत 6 ने किया सरेंडर

बिहार के नालंदा जिले के मुख्यालय बिहारशरीफ में रामनवमी शोभायात्रा के दौरान हुई हिंसा के बाद पुलिस ने आरोपियों की संपत्तियों की कुर्की करना शुरू कर दिया है। नालंदा पुलिस ने कोर्ट के आदेश पर शुक्रवार को 11 लोगों के घर इश्तेहार चिपकाया। इसके बाद शनिवार को 9 आरोपियों के घरों की कुर्की जब्ती की कार्रवाई शुरू कर दी गई।

बजरंग दल के जिला संयोजक कुंदन कुमार समेत 6 आरोपियों ने पुलिस के सामने सरेंडर कर दिया है। हालांकि, कुंदन ने साजिश के तहत फंसाने का आरोप लगाया है। कुर्की-जब्ती की कार्रवाई के दौरान मौके पर भारी संख्या में पुलिस फोर्स तैनात है। बिहारशरीफ हिंसा मामले में पुलिस ने 3 थानों में 15 एफआईआर दर्ज की है। अब तक 132 उपद्रवियों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा जा चुका है।

IMG 20220723 WA0098

बिहारशरीफ के दीपनगर स्थित अयोध्या नगर में बजरंग दल के संयोजक कुंदन कुमार के घर शनिवार को पुलिस कुर्की की कार्रवाई करने पहुंची। कुर्की जब्ती की सूचना मिलते ही कुंदन ने खुद को पुलिस के हवाले कर दिया। कुंदन का कहना है कि जिस वक्त झड़प हुई वह वहां मौजूद नहीं था। वीडियो फुटेज की जांच कर पुलिस अगर कार्रवाई करें तो बेहतर होगा। रामनवमी शोभायात्रा की जिला प्रशासन से अनुमति ली गई थी। बजरंग दल के नेता का आरोप है कि 31 मार्च को दूसरे गुट की ओर से पत्थरबाजी शुरू की गई थी, इसके बाद ही हिंसा भड़की।

new file page 0001 1

नालंदा पुलिस ने रामनवमी हिंसा मामले में अब तक 19 लोगों को रिमांड पर लेकर पूछताछ की है। कुछ और लोगों को रिमांड पर लेने की बात सामने आ रही है। बिहारशरीफ व्यवहार न्यायालय के सीजीएम ने रामनवमी शोभायात्रा के दौरान हुई हिंसक झड़प में न्यायिक हिरासत में भेजे गए सभी लोगों के सीसीटीवी अन्य स्रोत से फुटेज को उपलब्ध कराने का निर्देश एसपी को दिया है।

IMG 20230324 WA0187 01

IMG 20230109 WA0007IMG 20230314 WA0036 0120x10 Hoarding 11.02.2023 01 scaledIMG 20221203 WA0074 01IMG 20230301 WA0084 01Post 193 scaled