बिहार में तेज रफ्तार कार ने महिला और बच्चे को उड़ा दिया, CCTV में कैद हुआ खौफनाक वीडियो
बिहार में रफ्तार का जबरदस्त कहर देखने को मिला है। यहां एक तेज रफ्तार कार ने सड़क पर महिला और बच्चे को उड़ा दिया। सड़क पर हुए इस हादसे का एक खौफनाक वीडियो भी सामने आया है।
बताया जा रहा है कि घटना सीतामढ़ी के रीगा मील चौक की है। हादसे के बाद स्थानीय लोगों की मदद से महिला और बच्चे को इलाज के लिए पीएचसी में भर्ती कराया गया है। गंभीर बात यह है कि हादसे के बाद कार का ड्राइवर फरार हो गया। पूरी घटना सीसीटीवी वीडियो में कैद है।
वीडियो में नजर आ रहा है कि महिला और एक बच्चा सड़क किनारे पैदल चले आ रहे हैं। लेकिन तब ही अचानक सामने से आ रही एक कार महिला और बच्चे को उड़ा देती है। सड़क के किनारे पानी जमा है। कार से जोरदार टक्कर लगने के बाद महिला और बच्चा दोनों ही दूर जाकर गिर जाते हैं।
वीडियो में नजर आ रहा है कि इसी वक्त सड़क पर कुछ अन्य लोग भी वहां से गुजर रहे थे। एक साइकिल सवार महिला और उसके बच्चे की मदद के लिए आगे आता है।