समस्तीपुर Town

नजर हर खबर पर…

BiharNEWS

PM मोदी की रैली से दूर रहे जनता: BJP नेता मनीष कश्यप बोले- 100 रुपए में बिक जाती है जनता

IMG 20241130 WA0079

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दो दिवसीय दौरे पर 29 मई यानी गुरुवार को बिहार आ रहे हैं। पहले दिन PM मोदी पटना एयरपोर्ट के नए टर्मिनल बिल्डिंग का उद्घाटन करेंगे। साथ ही बिहटा एयरपोर्ट का शिलान्यास करेंगे। फिर पटना में रोड शो करेंगे।

इसके बाद 30 मई को रोहतास के बिक्रमगंज में जनसभा को संबोधित करेंगे। अब पीएम के दौरे को लेकर यूट्यूबर और BJP नेता मनीष कश्यप ने एक वीडियो जारी किया है। वीडियो में मनीष कश्यप लोगों से PM की रैली में नहीं जाने की अपील कर रहे हैं।

IMG 20250515 WA0048paid hero ad 20250215 123933 1 scaled

मनीष कश्यप ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट से जारी वीडियो में कहा, ‘अगर PM की रैली फ्लॉप होती है, तो बिहार की असली समस्याएं प्रधानमंत्री तक पहुंच सकेंगी। जनता भीड़ बनकर रैली में गई, तो ऊपर तक यह संदेश जाएगा कि बिहार में सब कुछ ठीक है। जबकि राज्य के लोग आज भी शिक्षा, स्वास्थ्य और रोजगार जैसी बुनियादी समस्याओं से जूझ रहे हैं।

Dr Chandramani Rai 12x18 Sticker scaled

बीजेपी नेता पैसे देकर जुटाती है भीड़

मनीष कश्यप ने कहा- बीजेपी के स्थानीय नेता रैली में भीड़ जुटाने के लिए लोगों को पैसे देते हैं। रैली में आने-जाने के लिए बसों की व्यवस्था करते हैं। लेकिन जनता को ऐसे लालच में नहीं आना चाहिए। जो नेता बुलाने आएं, उनसे पूछिए कि आपकी समस्याओं का समाधान कब होगा। जब तक जवाब न मिले, तब तक रैली में मत जाइए।

मनीष ने दावा किया कि यह भीड़ खुद नहीं आती, 100-100 रुपए देकर लोग लाए जाते हैं। इससे प्रधानमंत्री को भ्रम होता है कि बिहार में सब ठीक है, जबकि जमीनी सच्चाई कुछ और है।

IMG 20240904 WA0139

उन्होंने दावा किया कि पीएम मोदी की अब तक की टॉप-10 सबसे ज्यादा भीड़ वाली रैलियों की सूची में अधिकतर बिहार से हैं। बिक्रमगंज की रैली को लेकर अब 5 से 10 लाख लोगों की भीड़ का दावा किया जा रहा है। अगर यहां एक लाख लोग जुटते हैं और गुजरात में सिर्फ 10 हजार, तो पीएम को लगेगा कि बिहार में ज्यादा विकास हो रहा है। जबकि असल में यह दिखावा है।

IMG 20250204 WA0010

बिहार की समस्याएं नहीं पहुंच पा रहीं दिल्ली तक

मनीष कश्यप ने जनता से अपील करते हुए कहा कि वे केवल भीड़ बनकर न जाएं, बल्कि सवाल करें। जब तक बिहार की समस्याएं प्रधानमंत्री के सामने नहीं आएंगी, तब तक समाधान नहीं मिलेगा। अगर भीड़ ऐसे ही जुटती रही, तो पीएम को लगेगा कि सब कुछ सही है।

IMG 20241218 WA0041

मनीष कश्यप ने आरोप लगाया कि बिहार में भाजपा के नेताओं का हाल ऐसा है कि ब्लॉक से लेकर थाना तक कोई उनकी बातें नहीं सुनता। ना ब्लॉक में कोई कर्म अधिकारी उनकी बात सुनते हैं, नहीं थाना में दरोगा और थानेदार उनकी बात सुनते हैं। वहीं, राजद और जदयू के अगर कोई भी नेता फोन करेंगे तो सारे अधिकारी एक पैर पर खड़े हो जाते हैं। सारा काम आसानी से हो जाता है।

IMG 20250404 WA0105 1

पटना एयरपोर्ट पर बने रनवे को लेकर दी टिप्पणी

पटना एयरपोर्ट के नए टर्मिनल के शुभारंभ को लेकर मनीष कश्यप ने सवाल उठाया। उन्होंने कहा कि पटना एयरपोर्ट पर रनवे नहीं बढ़ रहा है लेकिन टर्मिनल बिल्डिंग बढ़ा दिया गया। पूरे भारत में सबसे कठिन लैंडिंग पटना एयरपोर्ट पर ही होता है। लेकिन, इसपर ध्यान नहीं दिया जा रहा है। बिना भविष्य की नीति के कारण बिहटा एयरपोर्ट बनाया जा रहा है। आपलोग पता कीजिए कि क्या वहां दो हवाई पट्टी बन सकता है।

IMG 20230818 WA0018 02

क्या 12 हजार फीट का हवाई पट्टी बन सकता है। पटना एयरपोर्ट में मात्र 6798 फीट का हवाई पट्टी है। बताइए कैसे विकास होगा। इसीलिए आपलोग से निवेदन है कि आवाज उठाइए और मोदी जी की रैली के मत जाइए। यहां के नेता लोग बिहार के लोगों को गुमराह कर रहे हैं।