26 से 30 अप्रैल के बीच फिर होगी जोरदार बारिश, आंधी-पानी के साथ ठनका गिरने का अलर्ट
बिहार में इन दिनों भीषण गर्मी पड़ रही है. दिन में चिलचिलाती धूप से लोगों का हाल बेहाल हो रखा है. सुबह से ही धूप निकल आती है और देर शाम तक लोगों को गर्मी और उमस महसूस हो रही है. बिहार के अधिकांश भागों में हिट वेब (लू) की स्थिति बनी हुई है. लेकिन, जल्द ही इस भीषण गर्मी से लोगों को राहत मिलने वाली है. मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक, 26 अप्रैल की रात से बिहार के मौसम में एक बार फिर बदलाव होने की संभावना है.
26 से 30 अप्रैल के बीच झमाझम बारिश
पूर्वी हवा के प्रवाह के सक्रिय होने और अन्य मौसमी बदलाव की वजह से निचले क्षोभमंडलल में नमी की मात्रा में वृद्धि हुई है. इसके कारण 26 से 30 अप्रैल के बीच राज्य के अलग-अलग हिस्सों में मेघगर्जन, वज्रपात और हल्की से मध्यम बारिश की प्रबल संभावना है. इसके अलावा एक या दो जगहों पर भारी बारिश और ओलावृष्टि भी हो सकती है. पूर्वानुमान के अनुसार, इस दौरान प्रदेश के कुछ क्षेत्रों, में 50 से 60 किलोमीटर प्रति घंटा की गति से तेज हवा चलने और वज्रपात के साथ तेज आंधी की संभावना जताई गयी है.
Press Release dated 25.04.2025 pic.twitter.com/1eDTMzCiMc
— मौसम विज्ञान केंद्र, पटना (@imd_patna) April 25, 2025