बिहार में शादी के चार दिन बाद दूल्हे ने की खु’द’कु’शी, पुलिस और समाज के समझाने पर की थी शादी
बिहार के वैशाली जिले से एक दर्दनाक घटना सामने आई है. जहां शादी के महज चार दिन बाद ही दूल्हे ने जहर खाकर आत्महत्या कर ली. मृतक की पहचान छपरा जिले के महमदपुर मठिया निवासी 25 वर्षीय रवि कुमार भारती के रूप में हुई है. यह घटना चकसुल्तानी बलवा कुंवारी गांव की है.
पिता को हुआ अनहोनी का शक
रवि की शादी 24 फरवरी को जलालपुर की एक लड़की से हुई थी. पिता अशोक भारती ने बताया कि 27 फरवरी को रवि बैंक के काम का बहाना बनाकर हाजीपुर चला आया और इसके बाद उसने फोन उठाना बंद कर दिया. अनहोनी की आशंका में जब परिवार हाजीपुर स्थित घर पहुंचा तो दरवाजा अंदर से बंद मिला. पड़ोसियों की मदद से जब घर में प्रवेश किया गया, तो रवि का शव बेड पर पड़ा मिला.
शादी से खुश नहीं था रवि
परिजनों के मुताबिक, रवि शादी से पहले ही असमंजस में था. तिलक के बाद उसकी होने वाली पत्नी से फोन पर कहासुनी हो गई थी, जिसके बाद उसने शादी से इंकार कर दिया था. लड़की के परिजनों ने इस पर मांझी थाने में शिकायत दर्ज कराई, जिससे रवि मानसिक रूप से दबाव में आ गया. समाज और पुलिस के समझाने के बाद उसने शादी तो कर ली, लेकिन चार दिन बाद ही अपनी जान दे दी.
पुलिस कर रही जांच, परिवार ने नहीं लगाए कोई आरोप
सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए सदर अस्पताल हाजीपुर भेज दिया. सदर थानाध्यक्ष रविकांत पाठक ने बताया कि परिजनों ने किसी पर भी हत्या का आरोप नहीं लगाया है. फिलहाल मामले की जांच की जा रही है.