32 मोबाइल, एक लाख 46 हजार नगद व सात लीटर शराब समेत एक कारोबारी गिरफ्तार, दूसरा फरार
समस्तीपुर : नगर थाने की पुलिस ने एक शराब कारोबारी को सात लीटर शराब, 32 मोबाइल व एक स्मार्ट वाॅच के साथ गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार कारोबारी की पहचान मगरदही घाट निवासी विक्की कुमार के रूप में हुई है।
बताया गया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिला कि वह शराब का धंधा करता है। सूचना पर उसके घर छापेमारी की गई। जहां से पुलिस को करीब सात लीटर अंग्रेजी शराब, 32 मोबाइल, एक स्मार्ट वाॅच व 1 लाख 46 लाख रुपये की नगदी बरामदगी हुई। पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। जबकि, दूसरा मौके से फरार हो गया। थानाध्यक्ष आशुतोष कुमार ने बताया कि गिरफ्तार कारोबारी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।