हथियार के साथ वायरल वीडियो मामले में केस दर्ज, जिन्होंने पार्षद पति को भगाया उनपर भी होगी कार्रवाई
समस्तीपुर :- नगर थाना की पुलिस ने समस्तीपुर नगर निगम क्षेत्र के वार्ड संख्या-27 के पार्षद पति मो. आरिफ उर्फ शिबू पर अवैध हथियार रखने की प्राथमिकी दर्ज की है। अवैध हथियार रखने और लोगों द्वारा उक्त पार्षद प्रतिनिधि को भगाने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था।
वीडियो में देखा गया था कि हाक्स टीम के द्वारा पार्षद पति को देसी पिस्तौल के साथ पकड़ लिया गया था। इसके बाद वह पिस्तौल फेंक दिया। वीडियो में देखा गया है कि टीम उसे पिस्तौल अपने पास रखने को कहती है। लेकिन, वह उसे उठाने से मना कर देता है। वहीं मौके पर मौजूद लोग पार्षद पति को भगा देते है।
इस घटनाक्रम का किसी ने वीडियो बना सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। वीडियो वायरल होते ही पुलिस हरकत में आयी और पार्षद पति के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच में जुट गई हैं।
उधर एएसपी संजय कुमार पाण्डेय ने बताया कि इस मामले में केस दर्ज कर छानबीन की जा रही है। पिस्तौल को बरामद कर लिया गया है। जिस व्यक्ति के द्वारा हथियार फेंका गया था उसकी पृष्ठभूमि भी अपराधिक रही है। उसकी गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी की जा रही है। वहीं जिन लोगों ने उसे भगाया है वायरल वीडिओ के माध्यम से उनकी भी पहचान की जा रही है। उनलोगों पर भी कार्रवाई की जाएगी।
यहां देखें वायरल वीडियो :