बिहार: पटना जंक्शन में टीटीई पर जानलेवा हमला, टिकट मांगने पर यात्री ने चेहरे पर चाकू मारा
पटना जंक्शन पर एक बेटिकट यात्री ने चेकिंग के दौरान टीटीई पर जानलेवा हमला कर दिया। यह घटना प्लेटफॉर्म नंबर दो पर शुक्रवार को हुई। टिकट दिखाने की मांग करने पर यात्री ने चाकू से टीटीई के चेहरे पर वार कर दिया।
इस घटना में टीटीई देवेश कुमार को गंभीर चोट आई। उन्हें अस्पताल ले जाया गया, जहा डॉक्टरों ने उनका इलाज किया। उनके चेहरे पर 12 टांके लगे हैं। हमला करने वाला बेटिकट यात्री मौके से फरार हो गया। जीआरपी ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
रिपोर्ट्स के मुताबिक जंक्शन पर शुक्रवार को जब पटना-इंदौर ट्रेन आई तो टीटीई देवेश कुमार टिकट चेकिंग करने लगे। उन्होंने ट्रेन से उतरे एक यात्री से टिकट दिखाने को कहा। बताया जा रहा है कि बेटिकट यात्री ने बगल में बैठे फल वाले का चाकू उठाया और टीटीई के चेहरे पर वार कर दिया। जख्मी होकर टीटीई प्लेटफॉर्म पर गिर गए। लोग कुछ समझ पाते उससे पहले आरोपी यात्री फरार हो गया।
इस घटना के बाद रेलवे स्टेशन पर अफरातफरी मच गई। हमले में घायल हुए टीटीई को तुरंत रेलवे अस्पताल ले जाया गया। जहां डॉक्टरों ने उन्हें इलाज के लिए भर्ती किया। रेलवे पुलिस ने अज्ञात यात्री के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। हमलावर की पहचान के लिए सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं। पुलिस का दावा है कि जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।