बिहार: ‘हुजूर हमने मार दिया, परेशान करता था…’ शादीशुदा महिला ने प्रेमी की हत्या की, फिर थाने में किया सरेंडर
बिहार में एक शादीशुदा प्रेमिका ने विवाहित प्रेमी की कर दी हत्या, फिर खुद थाना में जाकर कर आत्मसमर्पण कर दिया. मर्डर और सरेंडर की ये घटना मुजफ्फ़रपुर जिला की है. जिले के करजा थाना क्षेत्र से अजीबोगरीब प्रेम कहानी की दास्तां सामने आई है. यहां प्रेमिका ने अपने पति के साथ मिलकर प्रेमी की निर्मम हत्या कर दी और फिर खुद पुलिस के सामने आकर यह कह दिया कि साहब हमने इसकी हत्या कर दी है.
मामला मुजफ्फरपुर के करजा थाना क्षेत्र के खलीलपुर गांव का है जहां तीन बच्चों की मां का गांव के ही प्रमोद कुमार से प्रेम प्रसंग चल रहा था. युवक भी शादीशुदा था. आरोपी महिला ने थाने में बताया कि प्रमोद उसे तंग करता था, जिसको लेकर उसने उसे बांध दिया और पीट-पीटकर हत्या कर दी. वहीं उसके शव को भी दफनाने का प्रयास किया गया. शव को दफनाते देख स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना दी, जिसके बाद शव को खोदकर निकाला गया. इस मामले में महिला के अलावा उसके ससुर को हिरासत में ले लिया गया है.
हत्या की इस घटना के बाद इलाके में चर्चा है कि महिला के पति ने अपनी पत्नी को प्रमोद के साथ देख लिया था, जिसके बाद पति के साथ मिलकर महिला ने प्रमोद पर छेड़खानी का आरोप लगाते हुए उसकी पीट-पीटकर हत्या कर दी और उसके शव को दफनाने की कोशिश की. हालांकि पुलिस फिलहाल पति की भूमिका की पुष्टि नहीं कर रही है. फिलहाल पुलिस में महिला के अलावा उसके घर से उसके ससुर को हिरासत में लिया है और पूछताछ कर रही है.
मामले को लेकर SDPO सरैया कुमार चंदन ने बताया कि देर रात सूचना मिली थी कि एक युवक की हत्या कर उसके शव को दफनाने का प्रयास किया जा रहा है, जिसके बाद टीम ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लिया. फिलहाल शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. मामले को लेकर कथित प्रेमिका महिला से पूछताछ जारी है.