समस्तीपुर Town

नजर हर खबर पर…

BiharNEWS

बिहार में जमीन नहीं मिलने से छह बड़ी रेल परियोजनाएं अटकीं, चार गुनी बढ़ी लागत, जानें डिटेल…

IMG 20221030 WA0023

व्हाट्सएप पर हमसे जुड़े 

बिहार में करीब आधा दर्जन महत्वपूर्ण रेल लाइनों का निर्माण और विकास जमीन अधिग्रहण की पेच के कारण अधर में है. पटना जिले में बाढ़-बख्तियारपुर थर्ड बड़ी नयी रेल लाइन (बख्तियारपुर फ्लाइ ओवर), बिहारशरीफ-बरबीघा नयी रेल लाइन, गया जिले में बंधुआ पैमार रेल लाइन, हाजीपुर-सुगौली रेल लाइन, छपरा-मुजफ्फरपुर नयी रेल लाइन और अररिया-गलगलिया नयी रेल लाइन परियोजना की गति धीमी है. निर्माण में देरी से लागत करीब चार गुना अधिक बढ़ गयी है. राज्य सरकार ने इन सभी रेल लाइनों के निर्माण के लिए जल्द जमीन संबंधी समस्याओं को दूर करने का निर्देश अधिकारियों को दिया है.

सूत्रों के अनुसार बिहारशरीफबरबीघा नयी रेल लाइन करीब 29 किमी लंबाई में बनना है. इसकी अनुमानित लागत करीब 1473 करोड़ रुपये है. इसके निर्माण की घोषणा 2003 में तत्कालीन रेल मंत्री नीतीश कुमार ने की थी. इसमें शेखपुरा जिला में भूमि अर्जन की कार्रवाई की जा रही है. इसकी विस्तृत रिपोर्टजिला से मांगी गयी है.

IMG 20230604 105636 460

IMG 20230522 WA0020

2004 में शुरू हाजीपुर-सुगौली रेल लाइन अधूर

हाजीपुर-सुगौली नई रेल लाइन का निर्माण करीब 171 किमी लंबाई में होना था. 2004 में इस परियोजना की अनुमानित लागत 528.65 करोड़ रुपये थी. निर्माण में देरी से लागत बढ़कर 2066.78 करोड़ रुपये हो गयी. इस परियोजना के लिए पूर्वी चंपारण जिला में दो चरणों में कुल 818.72 एकड़ भूमि का अर्जन किया जाना है. इसमें से 534.34 एकड़ भूमि का दखल कब्जा रेलवे को सौंप दिया गया है.

IMG 20230701 WA0080

15 साल से लटकी है छपरा-मुजफ्फरपुर नयी रेल लाइन

मुजफ्फरपुर से छपरा को जोड़ने वाले छपरा-मुजफ्फरपुर नयी रेल लाइन के लिए वर्ष 2007-08 के बजट में 400 करोड़ रुपए की स्वीकृति मिली थी, लेकिन 15 साल में यह कार्य पूर्ण नहीं हुआ. अब इसकी लागत करीब 26 सौ करोड़ रुपए हो गयी है. इसमें सारण और मुजफ्फरपुर जिला में जमीन अधिग्रहण की प्रक्रिया जल्द पूरा करने का निर्देश दिया गया है. इस रेल लाइन का निर्माण फिलहाल प्राथमिकता में सबसे नीचे है.

IMG 20230324 WA0187 01

बंधुआ से पैमार रेल लाइन का काम धीमा

गया जिले में बंधुआ से पैमार तक करीब 11 किमी लंबाई में रेल लाइन बिछाने का काम किया जा रहा है. इस परियोजना में गया जिला में भूमि अर्जन हो चुका है. वर्ष 2019 में ही रेलवे को दखल कब्जा सौंप दिया गया है. परियोजना से संबंधित छूटे-खेसराओं के अर्जन के लिए गया जिले के भू-अर्जन पदाधिकारी को निर्देश दिया गया है.

Sanjivani Hospital New Flex 2023 Bittu G

बाढ़-बख्तियारपुर के बीच बिछनी है थर्ड लाइन

बाढ़ से बख्तियारपुर के बीच तीसरे रेलवे ट्रैक का निर्माण करीब 18 किमी लंबाई में हो रहा है. इसका निर्माण होने से पैसेंजर गाड़ियों के परिचालन में सुविधा होगी. मालगाड़ी को आने-जाने के लिए अलग ट्रैक होगा. एनटीपीसी की कोयला आपूर्ति समेत सीमेंट और खाद्य सामग्री की आपूर्तिमें भी आसानी होगी. बाढ़-बख्तियारपुर थर्ड बड़ी नयी रेल लाइन (बख्तियारपुर फ्लाइ ओवर) – प्रस्तावित परियोजना हेतु पटना जिलान्तर्गत कुल 19.733 एकड भूमि के अर्जन में 32.33 करोड़ में से करीब 25 करोड़ की राशि वितरित की जा चुकी है. अन्य कार्य जल्द करने का निर्देश दिया गया ह

IMG 20230606 WA0083

IMG 20230620 WA0060

IMG 20230416 WA0006 01

20201015 075150