समस्तीपुर Town

नजर हर खबर पर…

BiharNEWS

बिहार पंचायत उपचुनाव: 605 पदों पर 1961 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला आज EVM में होगा बंद

बिहार में पंचायत उप चुनाव को लेकर गुरुवार को राज्य के 605 पदों के लिए मतदान सुबह सात बजे से प्रारंभ हो जायेगा. जिन पदों के लिए मतदान कराया जा रहा है, उसमें जिला परिषद सदस्य के सात, पंचायत समिति सदस्य के 41, मुखिया के 48, ग्राम कचहरी सरपंच के 52, ग्राम पंचायत सदस्य के 316 और ग्राम कचहरी पंच के 141 पद शामिल हैं. इन पदों पर कुल 1961 प्रत्याशी चुनावी मैदान में हैं. इनके किस्मत का फैसला गुरुवार को इवीएम में कैद हो जायेगा.

3522 रिक्त पदों के लिए चुनाव कराया जा रहा

राज्य निर्वाचन आयोग ने बताया है कि राज्य के 38 जिलों के 300 प्रखंडों में पंचायत उप चुनाव के लिए 3522 रिक्त पदों के लिए चुनाव कराया जा रहा है. इसमें 14 पदों पर कुछ कारणों से मतदान स्थगित कर दिया गया है. इसके बाद शेष 3508 पद रह गये थे. नामांकन और नाम वापसी के दौरान कुल पदों में 2083 पदों पर निर्विरोध निर्वाचन हुआ है. साथ ही 820 पद रिक्त रह गये हैं. ऐसे में राज्य भर में 605 पदों पर मतदान कराया जा रहा है.

IMG 20220723 WA0098

वोटरों की होगी फोटोग्राफी

पटना जिले में पंचायत उप चुनाव में मुखिया, पंचायत सदस्य व पंच के लिए गुरुवार को 11 प्रखंडों के 86 मतदान केंद्रों पर मतदान होगा. वोटर सुबह सात बजे से लेकर शाम पांच बजे तक वोट कर सकेंगे. वोट देनेवाले वोटरों की फोटोग्राफी होगी. इवीएम से चुनाव होने को लेकर मतदान केंद्रों पर मुखिया, पंचायत सदस्य व पंच के लिए अलग-अलग वोटिंग कंपार्टमेंट रहेगा. जिले में नौबतपुर के चक चेचौल पंचायत पालीगंज में मेरा -पतौना पंचायत, घोसवरी पंचायत पंडारक पूर्वी व फुलवारीशरीफ के रामपुर-फरीदपुर पंचायत में मुखिया पद के लिए 25 उम्मीदवार, पंचायत सदस्य के लिए 14 उम्मीदवार व पंच के लिए 12 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं. वोटों की गिनती 27 मई को सुबह आठ बजे से होगी.

IMG 20230518 WA0062

200 मीटर की दूरी तक धारा-144

मतदान निष्पक्ष व भयमुक्त कराने के लिए सारी तैयारी की गयी है. चुनावी हिंसा को रोकने व शांतिपूर्ण माहौल बनाये रखने के लिए पंचायत में सेक्टर मजिस्ट्रेट, जोनल मजिस्ट्रेट व सुपर जोनल मजिस्ट्रेट की प्रतिनियुक्ति की गयी है. चुनाव को लेकर पंचायतों की सीमा सील की गयी है. मतदान केंद्र से 200 मीटर की दूरी तक धारा-144 लागू रहेगा. चुनाव के दौरान डीडीसी तनय सुल्तानिया व ग्रामीण एसपी सैयद इमरान मसूद विधि व्यवस्था के वरीय प्रभार में रहेंगे. सभी एसडीओ व एसडीपीओ अपने-अपने क्षेत्र में संपूर्ण प्रभार में रहेंगे. मतदान शुरू होने से डेढ़ घंटा पहले उम्मीदवारों के समक्ष मॉक पोल होगा. ताकि कोई समस्या होने पर उसे सुधार किया जा सके.

Sanjivani Hospital New Flex 2023 Bittu G

IMG 20230513 WA0020Samastipur Town Page Design 01IMG 20230324 WA0187 01IMG 20230428 WA0067 01 0120x10 unipole 18.05.2023 scaledIMG 20230416 WA0006 01Post 193 scaled