समस्तीपुर Town

नजर हर खबर पर…

BiharNEWS

बिहार के वन एवं पर्यावरण मंत्री तेजप्रताप के शोरूम में तोड़फोड़, शोरूम केयर टेकर ने दर्ज कराया मामला

बिहार के पर्यावरण वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्री तेजप्रताप के औरंगाबाद शहर के कामा बिगहा मोड़ स्थित लारा शोरूम में असमाजिक तत्वों ने तोड़फोड़ और पथराव किया है. विरोध करने पर उन लोगों ने शोरूम के कर्मचारियों के साथ गाली-गलौज व दुर्व्यवहार करने की भी बात सामने आ रही है.

स्थानीय लोगों का कहना है अपराधियों ने लालू प्रसाद के बड़े बेटे को धमकी भी दिया है. इस मामले में शोरूम के कर्मचारी व रोहतास जिले के संझौली थाना क्षेत्र के मसौना गांव निवासी अजय यादवेंदू ने नगर थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी है. इसमें कामा बिगहा गांव के विकास कुमार सिंह और निरंजन कुमार सिंह के अलावे चार अज्ञात लोगों को आरोपित बनाया है.

IMG 20220723 WA0098

गाड़ी से आए थे आरोपी

अजय यादवेंदू की ओर से नगर थाना में प्राथमिकी दर्ज एफआईआर में कहा गया है कि आरोपी विकास कुमार सिंह प्लीजर गाड़ी से प्रतिष्ठान में सर्विसिंग के लिए आया था. विकास के बुलावे पर निरंजन कुमार सिंह एवं चार अज्ञात लोग आये और शोरूम के कर्मचारियों के साथ गाली-गलौज करते हुए दुर्व्यवहार करने लगे. इस क्रम में उन लोगों ने पथराव किया,जिससे शोरूम का शीशा टूट गया और कई नई गाड़ी भी क्षतिग्रस्त हो गयी.

new file page 0001 1

पूरी घटना शोरूम के सीसीटीवी कैमरे में दर्ज है.इधर कर्मचारी के आवेदन के आलोक में नगर थाना में धारा 341, 334, 323, 427, 504, 34 भादवि के तहत कांड संख्या 286/23 दर्ज की गयी है. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है. नगर थानाध्यक्ष सतीश बिहारी शरण ने बताया कि प्राथमिकी के आलोक में आगे की कार्रवाई की जा रही है.

IMG 20230416 WA0006 01

इधर, चर्चाओं की माने तो कर्मचारियों के साथ-साथ शो रूम के मालिक को भी धमकी दी गयी है. हालांकि धमकी से संबंधित पुष्टि पुलिस नहीं कर रही है. ज्ञात हो कि राष्ट्रीय राजमार्ग 19 पर मंत्री तेजप्रताप का लारा शोरूम है.

Samastipur Town Page Design 01IMG 20230324 WA0187 01IMG 20230109 WA000720x10 Hoarding 11.02.2023 01 scaledPost 193 scaled