“नीतीश जी, सब बिहारी को फांसी पर चढ़ा दीजिए”, बिजली बिल में बढ़ोतरी को लेकर भड़के पप्पू यादव
सारे बिहारियों को फांसी पर चढ़ा दीजिए नीतीश जी। यह मांग जन अधिकार पार्टी के मुखिया पप्पू यादव ने की है। उन्होने सोशल मीडिया पर आज यह मांग की है। पप्पू यादव ने यह मांग बिहार में बिजली बिहर में बिजली बढ़े बिजली दरों को लेकर की है।
उन्होंने लिखा है कि बिहार में विधायकों को 30000 यूनिट बिजली हर साल मुफ़्त मिलती है। आम लोगों को लगभग 6.25 रुपये/यूनिट बिजली मिलती है। उसमें भी 24% की वृद्धि की जा रही है। नीतीश जी ऐसा कीजिए सब बिहारी को फांसी पर चढ़ा दीजिए और पूरा बिहार विधायकों को मुफ़्त में दे दीजिए।
फैसला वापस लेने की मांग
बता दें कि आगामी एक अप्रैल बिहार सकरार ने मौजूदा बिजली दरों में 24 फीसदी बढ़ोतरी करने का फैसला लिया था। जिसकरो लेकर आज विधानसभा विपक्षी दलों ने जमकर विरोध प्रदर्शन किया है। साथ ही बिजली दरों में की गई वृद्धि को वापस लेने की मांग की है।
बिहार में विधायकों को 30000 यूनिट बिजली
हर साल मुफ़्त मिलती है।आम लोगों को लगभग 6.25 रुपये/यूनिट बिजली
मिलती है। उसमें भी 24% की वृद्धि की जा रही है।नीतीश जी ऐसा कीजिए सब बिहारी को फांसी पर चढ़ा दीजिए और पूरा बिहार विधायकों को मुफ़्त में दे दीजिए। @NitishKumar
— Pappu Yadav (@pappuyadavjapl) March 24, 2023