27 मार्च को नए अध्यक्ष सम्राट चौधरी का भव्य स्वागत, संजय जायसवाल ने कहा- एयरपोर्ट से पार्टी कार्यालय तक निकलेगा जुलूस
व्हाट्सएप पर हमसे जुड़े
बिहार बीजेपी के नए अध्यक्ष सम्राट चौधरी के भव्य स्वागत की तैयारी के लिए बीजेपी कार्यकर्ताओं ने तैयारी पूरी कर ली है। निवर्तमान प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल ने जानकारी देते हुए कहा कि 27 मार्च को सम्राट चौधरी के स्वागत में बड़ा कार्यक्रम होगा। पटना एयरपोर्ट से बीजेपी कार्यालय तक विशाल जुलूस निकाला जाएगा। जिसमें बीजेपी के वरिष्ठ पदाधिकारी और कार्यकर्ता शामिल होंगे। साथ ही उन्होने सम्राट चौधरी को बीजेपी आलाकमान की ओर से दी गई बड़ी जिम्मेदारी के लिए शुभकामनाएं भी दीं।
डूबती नाव है जेडीयू- संजय जायसवाल
आपको बता दें संजय जायसवाल का बिहार बीजेपी अध्यक्ष के तौर पर कार्यकाल पिछले वर्ष खत्म हो गया था। और पार्टी के तमाम पदाधिकारी और कार्यकर्ता नए प्रदेश अध्यक्ष के नाम का इतंजार कर रहे थे। जो कल खत्म हो गया और बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने सम्राट चौधरी को बिहार बीजेपी की कमान सौंपी।
मीडिया से बात करते हुए संजय जायसवाल ने कहा कि अब जदयू डूबती नाव बन गई है। जिस तरह से जदयू छोड़कर लोग जा रही है। उससे साफ है कि बिहार में जदयू का अस्तित्व खत्म होता दिख रहा है। और अब जेडीयू से मेल-मिलाप का कोई औचित्य ही नहीं है। नीतीश कुमार ने अपराध और भ्रष्टाचारियों के साथ समझौता कर लिया है।
लालू-नीतीश युग खत्म- सम्राट चौधरी
वहीं बिहार बीजेपी के नए अध्यक्ष सम्राट चौधरी ने भी जदयू पर निशाना साधते हुए कहा था कि अब बिहार की राजनीति में नीतीश कुमार की प्रासंगिकता खत्म हो गई है। और बिहार से लालू-नीतीश युग खत्म हो गया है। बिहार की जनता का भरोसा सिर्फ पीएम मोदी पर है। लोकसभा चुनाव में बीजेपी बिहार की 40 की 40 सीटें जीतने में कामयाब रहेगी और बिहार विधानसभा चुनाव में भी बीजेपी की सरकार बनेगी।