बिहार: अस्पताल परिसर में फोन पर बात कर रही थी महिला स्वास्थ्यकर्मी, तभी दीवार फांदकर आया युवक और कर दी अश्लील हरकत
बिहार के जमुई में महिला स्वास्थ्यकर्मी के साथ अश्लील हरकत की गई है. पीड़ित महिला के मुताबिक साल 2015 से वह सदर अस्पताल में चतुर्थवर्गीय कर्मचारी के तौर पर काम करती है. कभी भी उसके साथ कोई ऐसी घटना नहीं हुई. वह वहां बैखौफ होकर काम करती रही है लेकिन 10 मार्च को दोपहर डेढ़ बजे जब वह किसी से मोबाइल पर बात कर रही थी, तभी दीवार फांदकर एक युवक दौड़ा हुआ उसके पास आया और मुंह दबा दिया.
फोन बात करने के दौरान महिला के साथ अश्लील हरकत:महिला ने बताया कि इसके पहले कि उसे कुछ समझ में आता उससे पहले ही वह उसके पास आया और उसके मुंह को अपने हाथ से दबा दिया. उसके बाद उस युवक ने उसके साथ गंदी हरकत करने लगा. अश्लील हरकत करने के बाद युवक वहां से भाग गया. युवक की अश्लील हरकत अस्पताल में लगे सीसीटीवी में कैद हो गई है. उस फुटेज के आधार पर पुलिस मामले की तफ्तीश में जुट गई है.
इस मामले में पीड़ित महिला ने बताया कि लगभग 1:30 बजे दोपहर किसी से फोन पर बात कर रही थी तभी अस्पताल परिसर के दीवार को पीछे से फांद कर आया और मेरा मुंह दाब दिया और मेरे साथ बदतमीजी करके भाग गया।
इस मामले में जमुई एसडीपीओ डॉ राकेश कुमार ने बताया कि मामले की जानकारी मिली है। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।आरोपी पुलिस के गिरफ्त में जल्द होगी। वहीं एसडीपीओ ने कहा की महिला पूरी तरह से सुरक्षित है। यह पहली घटना है जो संज्ञान में आया है।