वारिसनगर में CSP संचालक से हुई लूट की घटना के विरोध में व्यवसायियों ने कराया बाजार बंद, थानाध्यक्ष को हटाने की मांग
व्हाट्सएप पर हमसे जुड़े
समस्तीपुर/वारिसनगर :- समस्तीपुर जिले के वारिसनगर थाने के समीप रविवार की सुबह सरेआम सीएसपी संचालक से साढ़ें छह लाख रुपये लूट कर बदमाशों ने गोली मारकर जख्मी कर दिया था। लूट की इस घटना के विरोध में आज सोमवार को व्यवसायियों ने वारिसनगर बाजार को बंद कर प्रदर्शन किया। प्रदर्शन कर रहे व्यवसायी थानाध्यक्ष को हटाने और अपराधियों की जल्द गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं।
व्यवसायियों का कहना है कि दिनदहाड़े थाने के समीप बदमाश अपराधिक वारदात को अंजाम दे रहे हैं और पुलिस उन पर नकेल कसने में विफल साबित हो रही है। इससे पूर्व भी कई अपराधिक वारदात हो गए लेकिन पुलिस अब तक उन मामलों का खुलासा नहीं कर सकी है।