इंतजार की घड़ी खत्म, इंटर परीक्षा का रिजल्ट आज 2 बजे जारी करेंगे शिक्षा मंत्री
बिहार बोर्ड के इंटर के छात्रों का इंतजार थोड़ी देर में खत्म होने वाला है। बिहार बोर्ड की ओर से आधिकारिक घोषणा हो गई है कि आज 21 मार्च को दोपहर दो बजे रिजल्ट जारी किया जाएगा।
दरअसल हाल ही में बिहार बोर्ड ने बिहार राज्य के विभिन्न शहरों में बिहार बोर्ड 12वीं परीक्षा का आयोजन किया था। जिसका रिजल्ट कभी भी इसकी आधिकारिक वेबसाइट biharboardonline.bihar.gov.in पर घोषित कर दिया जाएगा। बिहार बोर्ड कक्षा 12वीं के रिजल्ट का इंतजार कर रहे उम्मीदवार बिहार बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन चेक कर सकते हैं।
ऐसे चेक करें अपना रिजल्ट
बिहार बोर्ड कक्षा 12वीं के परिणाम जारी होने के बाद मार्क शीट ऑनलाइन देखने और प्राप्त करने के लिए उम्मीदवारों को इन चरणों का उपयोग करना होगा –
चरण 1: biharboardonline.bihar.gov.in पर जाएं।
चरण 2: निर्दिष्ट बिहार 12वीं परिणाम लिंक पर क्लिक करें।
चरण 3: पर अगली विंडो, बीएसईबी रोल कोड और रोल नंबर के साथ लॉग इन करें।
चरण 4: बिहार बोर्ड परिणाम ऑनलाइन डाउनलोड करें।
चरण 5: परीक्षार्थी अपने परिणाम ऑनलाइन देखने के बाद मार्क शीट को डाउनलोड कर लें।