अरेस्ट होने के बाद रोने लगे मनीष कश्यप, समर्थक बोले- हिम्मत नइखे हारे के भाई…
व्हाट्सएप पर हमसे जुड़े
तमिलनाडु में बिहारी मजदूरों के कथित उत्पीड़न व हिंसा भड़काने वाली सूचना और फेक वीडियो व तस्वीरें बनाकर सोशल मीडिया पर फैलाने के आरोपी सच तक के संचालक यूट्यूबर मनीष कश्यमप ने शनिवार को जगदीशपुर थाने में सरेंडर कर दिया। इस बीच मनीष कश्यप का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में देखा सकता है कि पुलिस हिरासत में मनीष कश्यप एक गाड़ी में बैठा हुआ है और उसकी आंखों से आंसू बह रहे हैं। कुछ समर्थक गाड़ी के अंदर अपना हाथ डालकर मनीष कश्यप से बोल रहे हैं कि हिम्मत मत हारिये, आप जान देने वालों में से हैं।
बता दें कि शनिवार की सुबह कोर्ट के आदेश पर मनीष कश्यप के मझौलिया के डुमरी महनवा स्थित घर पर पुलिस ने कुर्की-जब्ती की कार्रवाई की। गिरफ्तारी के डर से मनीष कश्यप फरार चल रहा था। बिहार पुलिस व ईओयू की टीम उसकी गिरफ्तारी के लिए लगाता छापेमारी कर रही थी। मनीष कश्यप ने जब थाने में सरेंडर कर दिया तो पटना से जगदीशपुर पहुंची आर्थिक अपराध की टीम उसे गिरफ्तार कर लिया। इसके बाद ईओयू की टीम मनीष कश्यप को लेकर पटना ले आई।
अरेस्ट होने के बाद रोने लगे मनीष कश्यप, समर्थक बोले- हिम्मत नइखे हारे के भाई…#ManishKashyap #sachtaknews pic.twitter.com/1YGU8Lrbsy
— Samastipur Town (@samastipurtown) March 19, 2023