बिहार: 15 हजार रुपये रिश्वत लेते प्रधानाध्यापक गिरफ्तार, सेवा निवृत शिक्षक को अनआपत्ति प्रमाण देने के लिए मांग रहा था नजराना
मोतिहारी में निगरानी ने एक हेडमास्टर को 15 हजार रुपये घूस लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। आरोपी हेडमास्टर त्रिभूवन शाह मोतिहारी के पताही प्रखंड के बोकाने गांव स्थित ब्रजबिहारी लाल प्लस टू स्कूल के हेडमास्टर हैं।
हेडमास्टर त्रिभुवन साह पर आरोप है कि वे एक सेवा निवृत HM मो. सफीउल्लाह से नो ड्यूज देने के एवज में 25 हजार रुपये रिश्वत की मांग कर रहे थे। पीड़ित सफीउल्लाह ने इस बात की शिकायत निगरानी विभाग से की थी। शिकायत मिलने पर निगरानी ने जाल बिछाया और आरोपी त्रिभुवन साह को ब्रजबिहारी लाल प्लस टू स्कूल विद्यालय में ही 15 हजार रुपये घूस लेते हुए रंगे हाथ पकड़ लिया। निगरानी टीम आरोपी हेडमास्टर को हिरासत में ले पटना के लिए रवाना हो गई।
पीड़ित सेवा निवृत शिक्षक ने दिसम्बर में की थी शिकायत
पूर्वी चंपारण के फेन्हारा टोला पोखरिया निवासी सेवा निवृत शिक्षक मो. सफीउल्लाह ने 30 दिसंबर 2022 को त्रिभूवन शाह के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई थी कि अंतिम वेतन प्रमाण पत्र (L.PC) एवं अनआपत्ति प्रमाण पत्र निर्गत करने के लिए रिश्वत की मांग की जा रही है। निगरानी ने मामले की जांच की जिस्मेवं आरोप सत्य पाया गया। जिसके बाद निगरानी ने धावा दल का गठन किया और 15 हजार रुपये घूस लेते हेडमास्टर को गिरफ्तार किया।




