बिहार में सातवें चरण की शिक्षकों की बहाली के लिए महीना भर के अंदर नियोजन नियमावली, शिक्षा मंत्री ने कहा- 2023 नियुक्ति वर्ष होगा
बिहार शिक्षक बहाली को लेकर परेशान अभ्यर्थियों के लिए खुशखबरी है। सातवें चरण की शिक्षक बहाली को लेकर बिहार के शिक्षा मंत्री चंद्रशेखर ने शुक्रवार को ट्वीट कर बड़ी जानकारी दी है। शिक्षा मंत्री ने कहा कि बिहार में जल्द 7वें चरण की नियुक्ति होगी। साल 2023 नियुक्ति का वर्ष होने वाला है।
शिक्षा मंत्री चंद्रशेखर ने अभ्यर्थियों से आग्रह किया कि वे घबराएं नहीं। उन्होंने ट्वीट में लिखा कि महीना भर के अंदर नियोजन नियमावली अभ्यर्थियों के बीच आ जाएगी। सारी मेधा सूची योग्यता और शिक्षक पात्रता परीक्षा के आधार पर बनेगी और जिला प्रशासन के नेतृत्व में बहाली होगी।
उन्होंने कहा कि पहले 9000 इकाई थी और अब 38 इकाई में नियुक्ति पत्र का बंटवारा होगा। किसी गड़बड़ी की कोई गुंजाइश नहीं रहेगी। उन्होंने ट्वीट के आखिर में लिखा कि ‘उन्नत शिक्षा-शैक्षणिक सुधार, हमारा संकल्प-यशस्वी बिहार !
जल्द सातवां चरण की नियुक्ति होने जा रही है। वर्ष 2023 नियुक्ति का वर्ष होने वाला है।कोई अभ्यर्थी घबराएँ नहीं, महीना भर के अंदर में नियोजन नियमावली आपके बीच आ जाएगा। सारी मेधा सूची योग्यता और शिक्षक पात्रता परीक्षा के आधार पर बनेगी और जिला प्रशासन के नेतृत्व में बहाली होगी…
1/2
— Prof. Chandra Shekhar (@ProfShekharRJD) February 3, 2023
बता दें कि शिक्षक बहाली को लेकर बीते कई महीनों से अभ्यर्थी परेशान थे। वे लगातार मांग कर रहे थे कि जल्दी शिक्षक बहाली की जाए। पिछली सरकार में विजय चौधरी के समय से ही अभ्यर्थी सातवें चरण को लेकर मांग कर रहे थे। इसके लिए वे लंबे समय से लगातार ट्वीट कर सरकार को घेर रहे थे। ऐसे में शिक्षा मंत्री की यह जानकारी अभ्यर्थियों को राहत देगी।