समस्तीपुर Town

नजर हर खबर पर…

BiharNEWS

बिहार के सिविल कोर्टों में क्लर्क व स्टेनो के 7692 पदों पर होगी भर्तियां

व्हाट्सएप पर हमसे जुड़े 

Sarkari Naukri in Bihar : राज्यभर के सिविल कोर्ट में 7692 पदों पर बहाली होगी। इसमें क्लर्क के लिए 3325 पद, आशुलिपिक के 1562 पद, रीडर-कम-डिपोजिशन राइटर के 1132 और 1673 चतुर्थ वर्गीय कर्मियों के पद शामिल हैं। सिविल कोर्ट में क्लर्क और आशुलिपिक पदों के लिए परीक्षा 11 फरवरी को संभावित हैं। वहीं, रीडर-कम- डिपोजिशन राइटर के लिए 14 फरवरी और चतुर्थ वर्गीय कर्मियों लिए 15 फरवरी को परीक्षा होगी। इन परीक्षाओं में आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों की संख्या लाखों में है। यह परीक्षा केंद्रीकृत चयन एवं नियुक्ति समिति-सह-जिला एवं सत्र न्यायाधीश पटना की ओर से ली जाएगी। इसकी तैयारी चल रही है। परीक्षा केन्द्रों का चयन कर लिया गया है। अधिक परीक्षा केन्द्रों की संख्या पटना में होगी।

जिला कला पदाधिकारी पद के लिए 19 से 21 जनवरी तक परीक्षा

बिहार लोक सेवा आयोग (बीपीएससी) जिला कला एवं संस्कृति पदाधिकारियों की नियुक्ति के लिए 19 जनवरी से 21 जनवरी तक परीक्षा आयोजित करेगी। यह परीक्षा दो पालियों में पटना में होगी। पहली पाली की परीक्षा साढ़े नौ बजे से दोपहर साढ़े 12 बजे तक होगी। हालांकि छात्रों को परीक्षा केन्द्रों पर पहले ही पहुंचना होगा। 7.45 बजे से उन्हें केन्द्र में प्रवेश की अनुमति मिलेगी। परीक्षा केन्द्र पर साढ़े आठ बजे के बाद किसी परिस्थिति में प्रवेश नहीं करने दिया जाएगा। वहीं दूसरी पाली की परीक्षा दो बजे से पांच बजे तक होगी। इस परीक्षा में 263 अभ्यर्थी शामिल होंगे।

ProductMarketingAdMaker 14102019 082310

20201015 075150