स्वास्थ्य विभाग में 1.60 लाख स्वास्थ्य कर्मियों की जल्द होगी नियुक्ति- तेजस्वी ने किया एलान
उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने कहा है कि स्वास्थ्य विभाग 1.60 लाख सरकारी नौकरी देगा। इसकी शुरूआत हो चुकी है। इसमें डॉक्टर से लेकर, नर्स, तकनीशियन और अन्य स्वास्थ्यकर्मी शामिल हैं। हमने विभाग की आगामी पांच वर्षों 2023-28 का रोड मैप बनाकर उसपर काम शुरु किया है। इसके तहत न केवल बड़ी संख्या में रोजगार का सृजन होगा बल्कि लोगों को पूरे प्रदेश में बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध होंगी। हम जिलों के अस्पतालों को पूर्ण सुविधा सम्पन्न बनाएंगे और वहां ऐसी चिकित्सीय सुविधा देंगे ताकि उन्हें इलाज के लिए पटना न आना पड़े। उपमुख्यमंत्री श्रीकृष्ण मेमोरियल हॉल में डॉक्टर सम्मान समारोह को संबोधित कर रहे थे।
बिहार का नौकरी मॉडल pic.twitter.com/zfwrrUxksl
— Tejashwi Yadav (@yadavtejashwi) December 22, 2022
तेजस्वी ने कहा कि हमारा प्रयास है कि लोगों को पैथोलाजिकल सुविधा भी अस्पताल में ही उपलब्ध हो। भविष्य में किसी व्यक्ति को इलाज के लिए दूसरी जगह भटकना न पड़े, हम यह सुनिश्चित करेंगे। उन्होंने कहा कि सरकार शीघ्र रेफरल पालिसी लाएगी। इसके तहत यह तय होगा कि कौन से मरीज को बड़े अस्पात में रेफर किया जाए। जिलों से हर मामले पटना नहीं भेजे जाएंगे।
डिप्टी सीएम ने आगे कहा कि स्वास्थ्य सेवा का हेल्थ कैडर बनेगा। इसके अलावा इमरजेंसी कैडर और पब्लिक हेल्थ कैडर का निर्माण किया जाएगा। 50 हजार से अधिक रोजगार तो केवल पब्लिक हेल्थ कैडर में मिलेगा। उन्होंने कांट्रैक्ट पर काम करने वाले कर्मियों को भी आश्वस्त किया कि उनकी अपेक्षा नहीं होगी। उनके लिए भी बेहतर अवसर होंगे। सरकार को उनकी पूरी चिंता है। हम उनका पूरा ख्याल रखेंगे।
तेजस्वी यादव ने कहा कि मिशन-60 तो शुरूआत है। हमें लंबा सफर तय करना है। बहुत आगे जाना है। हम जानते हैं कि मिशन का 100 फीसदी टारगेट पूरा नहीं हुआ है, लेकिन स्पष्ट बदलाव तो दिख ही रहा है। स्वास्थ्य सेक्टर में हमारे बेहतर भविष्य को प्रतिबिंबित करता है। स्वास्थ्य विभाग के अपर मुख्य सचिव प्रत्यय अमृत ने कहा कि मेडिकल कालेजों में भी मिशन 60 लागू करेंगे।