मौसम के अनुकूल किसान आलू की रोपनी को प्राथमिकी दें, चना की बुआई के लिए भी उपयुक्त समय
व्हाट्सएप पर हमसे जुड़े
समस्तीपुर :- धान की कटाई कर राई की पिछेती किस्में की बुआई खत्म करें। राई का फसल 20-25 दिनों की हो गई है ताे उसमें निकौनी कर लें। अक्टूबर माह में बोई गई लहसुन की फसल से खर पतवार की निकासी कर हल्का सिचाई करें। गेहूं की फसल के लिए मौसम व परिस्थिति अनुकुल है।
प्राथमिकता के आधार पर गेहूं की बुआई करें। विगत माह बोई गई मटर, राजमा, सब्जियाें वाली फसलें बैगन टमाटर, मिर्च, पत्तागोबी, फूलगोभी में निकाई गुराई करें। रबी मक्का की बुआई हर हाल में कर दें। आलू की रोपनी को प्राथमिकी दें। चना की बुआई के लिए उपयुक्त समय चल रहा है। दुधारू पशु के रख-रखाव व खानपान पर विशेष ध्यान दें।