लालू यादव का किडनी ट्रांसप्लांट आज:बेटी रोहिणी के साथ सिंगापुर के अस्पताल में भर्ती, परिवार के भी मिलने-जुलने पर रोक
आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव का किडनी ट्रांसप्लांट आज होना है। इसके लिए प्रक्रिया 3 दिसंबर से शुरू हो गई है। लालू को अस्पताल में भर्ती कर लिया गया है और उनकी सभी तरह के जरूरी टेस्ट पूरे हो चुके हैं। उनकी बेटी डॉ. रोहिणी आचार्या उन्हें किडनी डोनेट कर रही हैं। उन्हें भी अस्पताल में भर्ती कर लिया गया है। दोनों की जांच पहले भी की गई थी। दोनों का ब्लड ग्रुप एबी पॉजिटिव है। सिंगापुर के माउंट एलिजाबेथ अस्पताल में लालू प्रसाद का किडनी ट्रांसप्लांट होना है।
पत्नी राबड़ी देवी, बेटी मीसा भारती और तेजस्वी यादव भी सिंगापुर में
लालू प्रसाद और रोहिणी आचार्या को परिवार के किसी सदस्य से मिलने पर अस्पताल की ओर से रोक भी लगा दी गई है। सोमवार को ऑपरेशन किया जाएगा और ऑपरेशन के 48 घंटे बाद उन्हें शीशे की दीवार के पार से परिवार के लोग देख सकेंगे। लालू प्रसाद की पत्नी राबड़ी देवी, बड़ी बेटी मीसा भारती, बेटे तेजस्वी यादव, लालू प्रसाद के करीबी सुनील कुमार सिंह, भोला यादव और सुरेन्द्र यादव सिंगापुर में हैं। किडनी डोनेट करने वाली बेटी रोहिणी आचार्या का परिवार सिंगापुर में ही सेटल है।
लालू प्रसाद के फॉलोवर्स दुआएं मांग रहे
किडनी ट्रांसप्लांट के बाद लालू को किसी से मिलने जुलने पर काफी सावधानी बरतनी होगी, नहीं तो इंफेक्शन का खतरा हो सकता है। लालू प्रसाद के समर्थक उनके सफल किडनी ट्रांसप्लांट के लिए पटना में भी दुआएं कर रहे हैं। पूजा- पाठ, हवन भी किया जा रहा है। सोशल मीडिया के जरिए लोग दुआएं मांग रहे हैं।






