बिहार: बंद कमरे में शराब पीते हुए दारोगा का फोटो वायरल, जांच के आदेश
बगहा पुलिस जिला के लौकरिया थाने में पदस्थापित एसआई सुशील सिंह का शराब पीते एक फोटो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है. वायरल फोटो में एसआई सुशील मिश्रा को शराब पीते देखा जा रहा है. यह फोटो सोशल मीडिया में वायरल होने के बाद किरण कुमार गोरख जाधव ने जांच के आदेश दे दिए हैं. एसआई के फोटो की जांच की जवाबदेही रामनगर एसडीपीओ सत्यनारायण राम को सौंपी गई है.
एसपी किरण कुमार जाधव ने बताया कि सोशल मीडिया पर एसआई के शराब पीते फोटो वायरल होने की जानकारी उन्हें भी प्राप्त हुई है. उन्होंने बताया कि वायरल फोटो की सत्यता क्या है इसकी जांच को लेकर रामनगर एसडीपीओ सतनारायण राम को वायरल फोटो की जांच की जवाबदेही सौंपी गई है. साथ हीं साथ एसडीपीओ को शीघ्र ही मामले की जांच कर इसका प्रतिवेदन सौंपने का निर्देश दिया गया है.
एसपी ने बताया कि जांच के बाद अगर मामला सही पाया जाता है तो एसआई पर विभागीय कार्रवाई की अनुशंसा की जाएगी. वायरल फोटो में साफ देखा जा सकता है कि जिन अधिकारियों पर शराबबंदी को लागू रखने की जिम्मेदारी है वह किस तरह से अपनी जिम्मेदारी निभा रहे हैं.
शराब पी रहे सरकारी मुलाजिम
बिहार में लगातार शराबबंदी को सशक्त और प्रभावी बनाने के लिए सरकार आला अधिकारियों के साथ समीक्षा कर मंथन कर रही हैं, फिर भी सरकारी कर्मियों के शराब पीने का सिलसिला नही थम रहा है. ऐसे में शपथ लेकर शराबबंदी को लागू कराने वाले ही जब खुद शराब पीने लगे तो फिर सरकार की पहल का क्या हश्र होगा बताने की जरूरत नहीं.






