OMG: युवक के मलद्वार में फंसा था स्टील ग्लास, PMCH में 11 डॉक्टरों की टीम ने सर्जरी कर निकाला
व्हाट्सएप पर हमसे जुड़े
पटना: PMCH में 11 सदस्यीय चिकित्सकों की टीम ने सफलतापूर्वक सर्जरी कर 22 वर्षीय युवक के मलद्वार से स्टील का गिलास निकाला (Steel Glass Removed From Youth Anus In PMCH) है. सर्जरी बीते 4 अक्टूबर को अस्पताल के सुपरिटेंडेंट और सर्जरी विभाग की एचओडी प्रोफेसर आईएस ठाकुर के यूनिट में संपन्न किया गया. अस्पताल प्रबंधन की ओर से जानकारी दी गई कि बेतिया का एक 22 वर्षीय युवक रितेश कुमार अस्पताल में एडमिट हुआ था. युवक के शौच के रास्ते में मेटल का ग्लास फंसा था, जिस देख सभी चिकित्सक हैरान हो गए.
सर्जरी करके निकाला गया ग्लास :
पीएमसीएच के अधीक्षक डॉ आईएस ठाकुर के यूनिट में युवक एडमिट हुआ था. जांच के दौरान एक्सरे में यह पता चला कि ग्लास मलद्वार में कहां पर फंसा (Surgery To Remove Steel Glass From Anus in PMCH) हुआ है. इसके बाद चिकित्सकों ने सर्जरी की आवश्यकता महसूस की. सर्जरी विभाग के विभागाध्यक्ष और अस्पताल के अधीक्षक डॉ आईएस ठाकुर ने अपनी टीम के साथ तुरंत ऑपरेशन करने का निर्णय लिया. टीम में असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ अजय कुमार, असिस्टेंट प्रोफेसर डॉक्टर आलोक कुमार, सीनियर रेजिडेंट डॉक्टर कुमार वैभव शर्मा, पीजी चिकित्सक डॉ उपासना समेत 11 चिकित्सक शामिल थे.
रिकवर कर रहा मरीज :
अस्पताल प्रबंधन ने इस संबंध में विज्ञप्ति जारी कर शनिवार को जानकारी दी कि ऑपरेशन सफलतापूर्वक कर लिया गया. अब मरीज ठीक है और धीरे-धीरे रिकवर कर रहा है. सर्जरी कर मलद्वार से स्टील के मीडियम साइज ग्लास को निकाला गया है. हालांकि, अस्पताल प्रबंधन ने इस बात की जानकारी नहीं दी कि युवक के मलद्वार में ग्लास कैसे चला गया.