डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव को मिली जेड प्लस सुरक्षा, बुलेटप्रूफ कार भी हुई मुहैया

तेजस्वी यादव के उप मुख्यमंत्री बनते ही उनकी सुरक्षा बढ़ा दी गई है. अब तक बिहार में नेता प्रतिपक्ष के रूप में तेजस्वी यादव जिस सुरक्षा घेरे में रहते थे उससे ज्यादा चाक चौबंद सुरक्षा मुहैया में अब वे रहेंगे. सीएम नीतीश की ओर से तेजस्वी की सुरक्षा में जो बढ़ोत्तरी की गई है उसके तहत अब उन्हें जेड सिक्योरिटी दी गई है. यानी तेजस्वी यादव अब जेड सुरक्षा में रहेंगे. उनके सुरक्षा घेरे में कुछ वैसा ही नजारा दिखेगा जो मुख्यमंत्री के लिए होता है. एक प्रकार से तेजस्वी की सुरक्षा भी अब मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की भांति होगी.

दरअसल, न सिर्फ तेजस्वी यादव की सुरक्षा बढाई गई है बल्कि उनके काफिले में शामिल वाहनों को भी बदल दिया गया है. सूत्रों के अनुसार तेजस्वी के लिए बिहार सरकार की ओर से जो कार मुहैया कराई गई है वह बुलेटप्रूफ है. यह उसी तरह की गाड़ी है जैसी कार में नीतीश कुमार चलते हैं. नीतीश कुमार की भांति ही तेजस्वी यादव की गाड़ी पर किसी प्रकार के बुलेट का असर नहीं होगा. वे अब उसी कार से आते जाते दिखेंगे.

IMG 20220723 WA0098

तेजस्वी के साथ जो जेड सिक्योरिटी का दस्ता होगा वह बेहद खास होगा. इसमें न सिर्फ उन्हें पुलिस की विशेष टीम घेरे रहेगी बल्कि काफिले में चलने वाले एक्स्कोर्ट वाहनों की संख्या भी बढ़ जाएगी. तेजस्वी के हाउस गार्ड का दस्ता भी बदल जाएगा. उनके हाउस गार्ड में अब कहीं अधिक संख्या में पुलिस वाले होंगे जो 24 घंटे तैनात रहेंगे.

IMG 20220728 WA0089

नीतीश कुमार के साथ पिछली बार जब वर्ष 2015 में तेजस्वी यादव उप मुख्यमंत्री बने थे तब भी उनकी सुरक्षा बेहद खास हो गई थी. उस समय भी उनके साथ चलने वाले सुरक्षा दस्ता को बेहद सख्त किया गया था. हालांकि जुलाई 2017 में जब बिहार में महागठबंधन की सरकार गिर गई तब तेजस्वी यादव की सुरक्षा भी कम हो गई. लेकिन अब फिर से तेजस्वी के उप मुख्यमंत्री बनते ही उनकी सुरक्षा बढ़ा दी गई है.

IMG 20220713 WA0033

JPCS3 01Sticker Final 01IMG 20211012 WA0017IMG 20220810 WA0048Picsart 22 07 13 18 14 31 808IMG 20220802 WA0120IMG 20220331 WA0074