समस्तीपुर Town

नजर हर खबर पर…

EducationNEWS

CTET 2024 : CBSE ने जारी किया सीटीईटी जनवरी का नोटिफिकेशन, आवेदन शुरू, जानें योग्यता समेत खास बातें

सीटीईटी दिसंबर परीक्षा के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू करने की तारीख जारी कर दी है। सीबीएसई बोर्ड ने इस सत्र के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। इसके बाद से इस परीक्षा को लेकर ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन का प्रोसेस शुरू हो जाएगा। केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) की ओर से जो सूचना जारी की गई है उसके मुताबिक इस परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 03-11-2023 से शुरू होगी। फॉर्म भरने का लास्ट डेट 23-11-2023 है और फी पेमेंट का लास्ट डेट 23-11-2023 है।

केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के तरफ से जो अधिसूचना जारी की गई है। उसमें कहा गया है कि इस बार सीटेट की परीक्षा 21-01-2024 (रविवार) को आयोजित की जाएगी। यह इस परीक्षा का 18वां संस्करण है। यह परीक्षा देशभर के 135 शहरों में बीस भाषाओं में आयोजित की जाएगी। इसको लेकर केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के तरफ से जल्द ही परीक्षा, पाठ्यक्रम, भाषा, पात्रता मानदंड, परीक्षा शुल्क, परीक्षा शहर और महत्वपूर्ण तिथियों का विवरण युक्त विस्तृत सूचना जल्द ही सीटीईटी की आधिकारिक वेबसाइट https://ctet.nic.in पर उपलब्ध होगा।

IMG 20231027 WA0021

मालूम हो कि, साल 2022 में सेंट्रल टीचर एलिजिबिलिटी टेस्ट के लिए आवेदन प्रक्रिया 31 Oct 2022 से शुरू हुई थी, जो कि 24 नवंबर, 2023 तक चली थी। इस दौरान उम्मीदवारों को फॉर्म भरने के साथ-साथ फॉर्म में करेक्शन का मौका दिया गया था।

222 scaledIMG 20230604 105636 460

सीटीईटी दिसंबर परीक्षा के लिए सबसे पहले उम्मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइट ctet.nic.in पर जाना होगा। इसके बाद, पंजीकरण लिंक पर क्लिक करें और खुद को पंजीकृत करने के लिए अपना विवरण जैसे नाम, जन्म तिथि, ईमेल पता और मोबाइल नंबर प्रदान करें।अब लॉगिन क्रेडेंशियल दर्ज करें और सीटीईटी आवेदन पत्र भरें।

IMG 20230728 WA0094 01IMG 20230701 WA0080IMG 20230324 WA0187 01IMG 20231026 WA0072Samastipur Town 01IMG 20231101 WA0035 01IMG 20230818 WA0018 02