समस्तीपुर समेत उत्तर बिहार के जिलों में अगले तीन दिनों में रुक-रुक कर हो सकती है हल्की बारिश
व्हाट्सएप पर हमसे जुड़े
समस्तीपुर :- समस्तीपुर समेत उत्तर बिहार के जिलों में अगले तीन दिनों में रुक -रूक कर हल्की बारिश हो सकती है। इस दौरान आसमान में कहीं-कहीं बादल छाए रह सकते हैं। पूरवा हवा 10- 15 किलोमीटर की स्पीड से बारिश के दौरान होगी। अभी दिन के तापमान में गिरावट के आसार नहीं है। दिन का तापमान 32-35 के बीच रहने की संभावना है। अक्टूबर महीने के प्रथम सप्ताह से तापमान में गिरावट हो सकती है।
राजेंद्र कृषि विश्व विद्यालय के मौसम वैज्ञानिक डॉ गुलाब सिंह ने कहा कि अब मूसलाधार बारिश की संभावना नहीं के बराबर है। बारिश होगी भी तो छिटपुट हल्की बारिश कुछ -कुछ देर के लिए होगी। उधर, गुरुवार को अधिकतम तापमान 30.5 डिग्री रिकॉर्ड किया गया।जो सामान्य से 1.9 डिग्री कम है। न्यूनतम तापमान 23.1 डिग्री रहा जो सामान्य से 2.5 डिग्री कम है।