समस्तीपुर में ट्रक ने बाइक सवार को मारी ठोकर, एक की मौत वहीं दूसरा घायल
व्हाट्सएप पर हमसे जुड़े
समस्तीपुर :- समस्तीपुर जिले के ताजपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत थाना चौक के पास ताजपुर-पूसा पथ पर ट्रक ने बाइक सवार को सामने से ठोकर मार दी जिसमें एक युवक की मौत हो गई, जबकि बाइक पर बैठा किशोर बाल-बाल बच गया। मृतक की पहचान मिर्जापुर निवासी उपेंद्र सहनी के पुत्र सुरेश सहनी के रूप में की गई है।
घटना के संबंध में बताया गया है कि सुरेश अपनी बाइक पर एक किशोर को बैठाकर मोरबा के मिर्जापुर की ओर से ताजपुर होते हुए पूसा की ओर जा रहा था। इसी दौरान एक निजी क्लीनिक के सामने पूसा की ओर से आ रही ट्रक से उसकी टक्कर हो गई। इस घटना में वह बुरी तरह से कुचल गया, हालांकि किशोर के बाइक से फेंका जाने के कारण बच्चा बाल-बाल बच गया।
हल्ला होने पर जुटे लोगों ने उसे तत्काल ताजपुर रेफरल अस्पताल में भर्ती कराया। जहां उसकी गंभीर स्थिति को देखते हुए डॉक्टर ने समस्तीपुर सदर अस्पताल रेफर कर दिया। घटना की सूचना पर पहुंचे परिवार के लोग युवक को एंबुलेंस में लोड कर समस्तीपुर की ओर चले ही थे कि युवक की मौत हो गई।
उधर, घटना की जानकारी पर पुलिस भी मौके पर पहुंच कर मामले की जांच में जुट गई है। वहीं घटना के बाद ट्रक चालक ट्रक लेकर मौके से फरार हो गया। दूसरी ओर युवक की मौत की सूचना पर परिवार के लोगों के बीच कोहराम मच गया है। परिवार के लोगों का रो-रोकर बुरा हाल है।