समस्तीपुर SP ने क्राइम मीटिंग में चुनाव शांति व निष्पक्षता पर दिया जोर; फरार आरोपियों, वारंटियों और वांछित अपराधियों की गिरफ्तारी के लिये थानाध्यक्षों को दिया निर्देश

समस्तीपुर : विधानसभा आम चुनाव को लेकर जिले में पुलिस प्रशासन पूरी तरह सक्रिय हो गया है। मंगलवार को कलेक्ट्रेट स्थित सभागार में एसपी अरविंद प्रताप सिंह की अध्यक्षता में जिले के सभी एसडीपीओ, डीएसपी, इंस्पेक्टरों और थानाध्यक्षों की मासिक क्राइम मीटिंग सह निर्देशात्मक बैठक आयोजित की गई। बैठक में एसपी ने विधानसभा चुनाव के मद्देनजर आदर्श आचार संहिता का कड़ाई से अनुपालन सुनिश्चित करने, विधि-व्यवस्था सुदृढ़ बनाए रखने और अपराध नियंत्रण को लेकर कई सख्त निर्देश जारी किए। उन्होंने कहा कि सोमवार से आचार संहिता प्रभावी हो गई है, ऐसे में सभी पुलिस पदाधिकारी अपने-अपने क्षेत्र में राजनीतिक दलों से संबंधित सभी बैनर, पोस्टर, झंडे और होर्डिंग्स तत्काल हटवाना सुनिश्चित करें। किसी भी प्रकार की पक्षपातपूर्ण कार्रवाई या लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
एसपी ने कहा कि जिले के सभी थाना क्षेत्रों में चेकपोस्ट और नाके बनाए गए हैं, जहां सघन वाहन जांच अभियान चलाया जाएगा। विशेष रूप से सीमावर्ती थानों को निर्देश दिया गया है कि शराब तस्करी की अवैध ढुलाई पर निगरानी बढ़ाई जाए। उन्होंने बताया कि अब तक जिले में 30 स्थायी चेकपोस्ट बनाए गए हैं, जबकि आवश्यकता अनुसार इनकी संख्या और भी बढ़ाई जाएगी।

बैठक में एसपी ने बताया कि अब तक जिले में 128 लोगों पर सीसीए के तहत और 10 हजार 238 लोगों के खिलाफ बीएनएसएस की धारा 135 के तहत कार्रवाई की गई है। वहीं, 20 कंपनी केंद्रीय अर्धसैनिक बल जिले को मिल चुकी है, जबकि अन्य 20 कंपनी फोर्स शीघ्र ही उपलब्ध कराई जाएगी। एसपी ने बताया कि जिले में गुंडा पंजी में दर्ज सभी व्यक्तियों की गतिविधियों पर पिछले एक महीने से सतत निगरानी रखी जा रही है और आगामी दिनों में उन पर पुलिस की विशेष नजर रहेगी। फरार आरोपितों, वारंटियों और वांछित अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए सभी थानाध्यक्षों को अभियान चलाने का निर्देश दिया गया है।

उन्होंने कहा कि सभी थानाध्यक्ष लंबित कांडों के निष्पादन में तेजी लाएं और अनुसंधानकर्ताओं के साथ नियमित बैठक कर मामलों की मॉनिटरिंग करें। यातायात व्यवस्था में सुधार को लेकर एसपी ने कहा कि नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों से जुर्माना वसूला जाए तथा सड़क सुरक्षा पर विशेष ध्यान दिया जाए। एसपी ने यह भी निर्देश दिया कि सीएपीएफ बलों के साथ समन्वय बनाते हुए नियमित फ्लैग मार्च और संयुक्त छापेमारी अभियान चलाए जाएं, ताकि चुनावी माहौल पूरी तरह शांतिपूर्ण और निष्पक्ष बना रहे। उन्होंने सभी पदाधिकारियों को चेतावनी भरे लहजे में कहा कि आचार संहिता उल्लंघन की किसी भी घटना पर तुरंत कार्रवाई की जाए। निष्पक्षता और पारदर्शिता हमारी पहली प्राथमिकता है। बैठक में जिले के सभी एसडीपीओ, डीएसपी, सर्किल इंस्पेक्टर, थाना प्रभारी, ट्रैफिक पुलिस अधिकारी सहित अन्य पदाधिकारी व पुलिसकर्मी मौजूद रहे।







