सरायरंजन में शराब लदी स्कॉर्पियो असंतुलित होकर पलटी, 68 लीटर शराब जब्त, FIR दर्ज
समस्तीपुर : समस्तीपुर जिले के सरायरंजन थाना क्षेत्र अंतर्गत नरघोघी गांव के निकट शुक्रवार की देर रात शराब तस्करी का मामला सामने आया। जहां शराब लदी एक स्कार्पियो अनियंत्रित होकर सड़क किनारे गड्ढे में पलट गई। हादसे के बाद चालक वाहन छोड़कर फरार हो गया। ग्रामीणों ने जब गाड़ी पलटी देखी तो इसकी सूचना तुरंत पुलिस को दी। सूचना मिलते ही सरायरंजन थानाध्यक्ष धनंजय कुमार सिंह पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे।
जांच में पाया गया कि स्कार्पियो में अवैध शराब लदी हुई थी। पुलिस ने जेसीबी की मदद से वाहन को गड्ढे से बाहर निकलवाया और तलाशी में करीब 68 लीटर विदेशी शराब बरामद की।थानाध्यक्ष ने बताया कि शराब के साथ स्कार्पियो को जब्त कर थाना लाया गया है। वाहन मालिक के खिलाफ अवैध शराब तस्करी का मामला दर्ज कर लिया गया है।

