समस्तीपुर में चुनाव के मद्देनजर सुरक्षा व स्वास्थ्य सेवाएं रहेंगी अलर्ट मोड पर, सभी कर्मियों की छुट्टियां रद्द

समस्तीपुर : बिहार विधानसभा चुनाव 2025 की तैयारियों को लेकर मुख्यालय के निर्देश पर चुनाव के दौरान सुरक्षा और स्वास्थ्य सेवाएं सुचारु रहें, इसके लिए पुलिस बलों व स्वास्थ्यकर्मियों की सभी छुट्टियां चुनाव प्रक्रिया पूरी होने तक रद्द कर दी गई हैं। साथ ही आवश्यक निर्देश भी जारी किए गए हैं। जिले में चुनाव को लेकर प्रशासनिक तैयारियां पूरी गति से चल रही हैं। जिले में छह नवंबर को प्रथम चरण में चुनाव होना है।
आदर्श आचार संहिता लागू होने के बाद जिले में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पुलिस बलों की व्यापक तैनाती की जा रही है। चुनाव के दौरान विधि-व्यवस्था बनाए रखने, वीवीआईपी व वीआईपी आगमन, कारकेट एवं स्कॉट ड्यूटी जैसी व्यवस्थाओं के मद्देनजर एसपी अरविंद प्रताप सिंह के द्वारा जिले के सभी पुलिसकर्मियों की छुट्टियां तत्काल प्रभाव से रद्द कर दी गई हैं। यह आदेश 8 अक्टूबर 2025 से विधानसभा चुनाव की प्रक्रिया समाप्त होने तक प्रभावी रहेगा। विशेष परिस्थितियों को छोड़कर किसी भी प्रकार का अवकाश केवल एसपी की स्वीकृति से ही दिया जाएगा।

वहीं, चुनाव अवधि के दौरान स्वास्थ्य सेवाओं की सुचारु व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए स्वास्थ्य विभाग ने भी जिले के सभी डॉक्टरों और स्वास्थ्यकर्मियों की छुट्टियां रद्द कर दी हैं। स्वास्थ्य विभाग के सचिव द्वारा जारी आदेश के अनुसार, सभी डॉक्टरों व स्वास्थ्यकर्मियों को मतदान तिथि से तीन दिन पहले और एक दिन बाद तक ड्यूटी पर उपस्थित रहना अनिवार्य है।
सभी अनुमंडल पुलिस पदाधिकारियों व मुख्यालय, यातायात, साईबर एवं रक्षित डीएसपी, अंचल निरीक्षकों और थाना प्रभारियों को इस आदेश का सख्ती से अनुपालन सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया है। उपमुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने सभी जिलों के डीएम को निर्देश दिया है कि चुनाव कार्य में संलग्न कर्मियों व सुरक्षाकर्मियों को आवश्यकता पड़ने पर तत्काल और निशुल्क चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराई जाए। इसके तहत जिले के सभी 3603 मतदान केंद्रों पर फर्स्ट एड किट उपलब्ध रहेगी, जिसमें जीवनरक्षक दवाओं के साथ छह मास्क अनिवार्य रूप से रखे जाएंगे। साथ ही, सभी मेडिकल कॉलेज, सदर अस्पताल और प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों में सर्पदंश की दवा, ब्लड, ऑक्सीजनयुक्त एंबुलेंस, एवं अन्य आवश्यक दवाओं की उपलब्धता सुनिश्चित करने का निर्देश दिया।





