समस्तीपुर Town

नजर हर खबर पर…

SamastipurNEWS

शहर के RSB इंटर स्कूल में साइबर जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन, साइबर अपराध से बचाव के संबंध में दी गयी जानकारी

IMG 20250923 WA0025

समस्तीपुर : एसपी अरविंद प्रताप सिंह के निर्देशन तथा साइबर क्राइम के डीएसपी दुर्गेश दीपक के देखरेख में सोमवार को साइबर थाना समस्तीपुर की टीम द्वारा आरएसबी इंटर स्कूल में साइबर जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में विद्यालय के छात्र-छात्राओं एवं शिक्षकों को साइबर अपराध से बचाव के संबंध में विस्तारपूर्वक जानकारी दी गई। साइबर थाना के पदाधिकारियों ने बताया कि वर्तमान समय में सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म जैसे फेसबुक, इंस्टाग्राम, टेलीग्राम, व्हाट्सऐप आदि के माध्यम से अपराधी आम लोगों को ठगी का शिकार बना रहे हैं।

उन्होंने बताया कि वित्तीय लेनदेन से जुड़ी धोखाधड़ी, व्हाट्सऐप या अन्य सोशल मीडिया ऐप्स पर आने वाले अनचाहे वीडियो कॉल, पासपोर्ट या वीजा सत्यापन के नाम पर होने वाले फ्रॉड, दोस्तों के नाम से बनाए गए फेक फेसबुक आईडी से ठगी, निवेश (इन्वेस्टमेंट) के नाम पर छल, ओएलएक्स या अन्य सोशल मीडिया साइटों पर सामानों की खरीद-बिक्री के दौरान होने वाली ठगी, एटीएम ट्रांजैक्शन और आधार इनेबल्ड पेमेंट सिस्टम (एईपीएस) के तहत किए जा रहे साइबर फ्रॉड तथा नौकरी दिलाने के नाम पर किए जाने वाले धोखाधड़ी जैसे मामलों से कैसे बचा जाए, इस बारे में विस्तार से बताया गया।

IMG 20250922 WA0074

paid hero ad 20250215 123933 1 scaled

साथ ही, छात्रों और शिक्षकों को यह भी बताया गया कि साइबर अपराध प्रायः भय और लोभ के कारण पनपता है। इसलिए किसी भी स्थिति में डर या लालच में आकर कोई निर्णय न लें और अजनबियों के साथ अपनी निजी जानकारी साझा न करें। साइबर थाना की टीम ने लोगों से अपील की कि यदि कभी किसी के साथ साइबर फ्रॉड की घटना घटती है तो तत्काल नेशनल साइबर क्राइम हेल्पलाइन नंबर 1930 पर संपर्क करें या एनसीआरप पोर्टल पर अपनी शिकायत दर्ज कराएं। डीएसपी दुर्गेश दीपक ने कहा कि इस तरह के कार्यक्रमों का उद्देश्य आम लोगों को साइबर अपराध के प्रति जागरूक करना और उन्हें डिजिटल सुरक्षा के प्रति सतर्क बनाना है। समस्तीपुर पुलिस आमजन से अपील करती है कि वे जागरूक रहें, भय और लोभ से बचें तथा साइबर अपराध से स्वयं और अपने परिवार को सुरक्षित रखें।

IMG 20240904 WA0139

Dr Chandramani Rai 12x18 Sticker scaled

IMG 20250204 WA0010

IMG 20250821 WA0010

IMG 20250728 WA0000