सरायरंजन में आंगनवाड़ी केंद्र पर चलाया गया जागरूकता अभियान, राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष ने किया उद्घाटन
समस्तीपुर/सरायरंजन : समस्तीपुर जिले के सरायरंजन प्रखंड के झखड़ा पंचायत स्थित आंगनवाड़ी केंद्र संख्या 54 पर सोमवार को एक जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष अप्सरा मिश्रा ने किया। इस अवसर पर बाल विकास परियोजना की जिला प्रोग्राम पदाधिकारी सुनीता भी उपस्थित रहीं।
कार्यक्रम में सेविकाओं द्वारा बाल विकास परियोजना अंतर्गत मिलने वाले विभिन्न लाभों की जानकारी दी गई। साथ ही, अध्यक्ष अप्सरा मिश्र और जिला प्रोग्राम पदाधिकारी सुनीता ने गर्भवती महिलाओं की गोद भराई की रस्म अदा की तथा सात माह के शिशुओं का अन्नप्राशन संस्कार संपन्न कराया। कार्यक्रम में बाल विकास परियोजना पदाधिकारी पुष्पराज हिमांशु, प्रखंड समन्वयक कार्तिकेय कृष्णा, महिला पर्यवेक्षक सहित अनेक सेविकाएं उपस्थित थीं।

