ट्रेन के जनरल कोच में यात्री का छूटा पिट्ठू बैग समस्तीपुर RPF ने बरामद कर सुरक्षित लौटाया
समस्तीपुर : रेलवे सुरक्षा बल द्वारा ऑपरेशन अमानत के तहत एक बार फिर ईमानदारी और सतर्कता की मिसाल पेश की गई। ट्रेन संख्या 12546 के जनरल कोच में छूटा एक पिट्ठू बैग आरपीएफ ने बरामद कर यात्री को सुपुर्द कर दिया। मिली जानकारी के अनुसार सुबह 03:47 बजे रेल मदद रिफरेंस संख्या के माध्यम से सूचना प्राप्त हुई कि ट्रेन के आगे के जनरल कोच में एक मटमैला रंग का पिट्ठू बैग छूट गया है।
ट्रेन के समस्तीपुर जंक्शन के प्लेटफॉर्म संख्या 05 पर आगमन के पश्चात, ड्यूटी पर तैनात आरक्षी विकास कुमार एवं महिला आरक्षी संगीता कुमारी ने त्वरित कार्रवाई करते हुए उक्त बैग को सुरक्षित रूप से बरामद किया।शिकायतकर्ता कृष्णा कुमार को मोबाइल के माध्यम से सूचित किया गया। सत्यापन के उपरांत बैग यात्री को सुपुर्द कर दिया गया।

