विभूतिपुर में दिनदहाड़े लूट की वारदात, नवविवाहिता से बदमाशों ने पिस्टल के बल पर जेवरात लूटे
समस्तीपुर/विभूतिपुर : विभूतिपुर थाना क्षेत्र के कल्याणपुर कॉलेज के समीप सोमवार को दिनदहाड़े बदमाशों ने ऑटो सवार एक नवविवाहिता से लूटपाट की घटना को अंजाम दिया। जानकारी के अनुसार, पीड़िता अपने पिता के साथ माधोपुर स्थित ससुराल जा रही थी। इसी दौरान कॉलेज के पास दो बाइक पर सवार चार बदमाशों ने ऑटो को घेरकर रोक लिया।
बदमाशों ने महिला को पिस्टल के बल पर धमकाते हुए उसके गहने उतरवा लिए। विरोध करने पर महिला के साथ मारपीट भी की गई। लूटपाट के बाद अपराधी मौके से फरार हो गए। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और आसपास के क्षेत्रों में लगे सीसीटीवी कैमरों की जांच शुरू कर दी है। थानाध्यक्ष सुनील कुमार झा ने बताया कि मामले की छानबीन की जा रही है और बदमाशों की पहचान के लिए पुलिस टीम गठित की गई है।

