समस्तीपुर में ‘रोड नहीं तो वोट नहीं’ के लगे नारे, स्थानीय BJP सांसद नित्यानंद राय व RJD विधायक रणविजय साहू का फूंका पूतला
समस्तीपुर/मोरवा : समस्तीपुर जिले के ताजपुर प्रखंड के फतेहपुर वाला गांव में सड़क खराब होने की समस्या को लेकर ग्रामीणों ने विरोध प्रदर्शन किया। लोगों ने ‘रोड नहीं तो वोट नहीं’ के नारे लगाते हुए स्थानीय बीजेपी सांसद व केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय और स्थानीय मोरवा से राजद विधायक रणविजय साहू का पुतला फूंका।
ग्रामीणों का कहना है कि 1996 में NH 28 से पूर्व सांसद अजीत मेहता के घर तक लगभग 600 मीटर सड़क का निर्माण हुआ था। यह सड़क करीब 100 घरों के 1000 लोगों के लिए महत्वपूर्ण थी, लेकिन समय के साथ यह पूरी तरह जर्जर हो गई है। खासकर बरसात में लोगों को आने-जाने में भारी परेशानी होती है।
विरोध प्रदर्शन में गांव की महिलाएं, बच्चे और पुरुष शामिल हुए। ग्रामीणों ने चेतावनी दी कि अगर उनकी मांग पर ध्यान नहीं दिया गया तो भविष्य में और उग्र आंदोलन किया जाएगा। ग्रामीण कार्य विभाग के जूनियर इंजीनियर राहुल कुमार ने बताया कि सड़क के निर्माण के लिए पटना ग्रामीण कार्य विभाग में अभी टेंडर प्रक्रिया पूरी नहीं हुई है। टेंडर और संवेदक चयन के बाद सड़क निर्माण कार्य शुरू कर दिया जाएगा।

