साइबर ठगी के तीन अलग-अलग मामलों में समस्तीपुर पुलिस ने पीड़ितों को 77 हजार 1 रुपये कराया वापस
समस्तीपुर : जिले के साइबर थाने की तत्पर कार्रवाई से तीन अलग-अलग ऑनलाइन ठगी के मामलों में पीड़ितों को राहत मिली है। पुलिस की प्रभावी जांच और त्वरित कार्रवाई के बाद तीनों मामलों में कुल 77 हजार एक रुपये की ठगी की राशि वापस कराई गई है। शनिवार को साइबर डीएसपी दुर्गेश दीपक ने बताया कि सभी शिकायतें राष्ट्रीय साइबर क्राइम हेल्पलाइन नंबर 1930 पर दर्ज की गई थीं।
पहले मामले में रोसड़ा थाना क्षेत्र के ढरहा निवासी तिलकेश्वर राय से 50 हजार एक रुपये की ऑनलाइन ठगी की गई थी। दूसरे मामले में हलई थाना क्षेत्र के मरीजा गांव निवासी दीपक कुमार से 15 हजार रुपये की ठगी हुई, जबकि तीसरे मामले में बंगरा थाना क्षेत्र के कोठिया निवासी अरविंद भगत से 12 हजार रुपये की राशि धोखाधड़ी से निकाली गई थी।
साइबर थाना की तकनीकी टीम ने सभी मामलों में तत्परता से जांच करते हुए ठगों के खातों को ट्रेस कर फ्रीज कराया। इसके बाद संबंधित बैंकों के माध्यम से पीड़ितों को उनकी राशि वापस कराई गई। डीएसपी ने लोगों से अपील की है कि किसी भी संदिग्ध लिंक या कॉल पर व्यक्तिगत जानकारी साझा न करें और ठगी की स्थिति में तुरंत हेल्पलाइन नंबर 1930 पर शिकायत दर्ज करें।

