मतदान दल प्रशिक्षण में अनुपस्थित कर्मियों पर समस्तीपुर DM ने FIR के दिये आदेश, संत कबीर काॅलेज में 35 और होली मिशन में 56 मतदान दलकर्मी रहे अनुपस्थित

समस्तीपुर : बिहार विधानसभा आम निर्वाचन 2025 की तैयारियों के तहत जिले में चल रहे मतदान दल के प्रशिक्षण कार्यक्रम में लापरवाही सामने आने पर जिला प्रशासन ने कड़ा रुख अपनाया है। जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह डीएम रोशन कुशवाहा ने प्रथम रेंडमाइजेशन के बाद विभिन्न प्रशिक्षण केंद्रों का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान संत कबीर महाविद्यालय में 35 तथा होली मिशन हाई स्कूल में 56 मतदान दलकर्मी अनुपस्थित पाए गए।
मतदान दल प्रशिक्षण केंद्र का समस्तीपुर DM ने किया निरीक्षण, संत कबीर काॅलेज परिसर में प्रशिक्षण की गुणवत्ता पर दिया विशेष जोर…#Samastipur #Election #BiharVidhanSabha #VidhanSabha pic.twitter.com/gxKk1LW83E
— Samastipur Town (@samastipurtown) October 13, 2025
डीएम ने इसे अत्यंत गंभीर मामला मानते हुए संबंधित सभी अनुपस्थित कर्मियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने का आदेश दिया। उन्होंने स्पष्ट चेतावनी दी कि आगामी किसी भी प्रशिक्षण सत्र में अनुपस्थिति को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। डीएम ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि प्रत्येक प्रशिक्षण केंद्र पर उपस्थिति की सख्त निगरानी सुनिश्चित की जाए। साथ ही भविष्य में भी यदि किसी मतदान कर्मी द्वारा निर्देशों की अवहेलना की जाती है, तो कठोर अनुशासनात्मक कार्रवाई, यहां तक कि बर्खास्तगी तक की जाएगी।

डीएम ने कहा कि मतदान कर्मी निर्वाचन प्रक्रिया की रीढ़ हैं, इसलिए उनकी उपस्थिति और जिम्मेदारी सुनिश्चित करना प्रशासन की प्राथमिकता है। जिला प्रशासन का यह कदम आगामी विधानसभा आम निर्वाचन 2025 को निष्पक्ष, पारदर्शी और समयबद्ध तरीके से संपन्न कराने की दिशा में एक अहम कदम माना जा रहा है।







