समस्तीपुर के 10 विधानसभा क्षेत्रों में से 7 पर JDU का उम्मीदवार, सभी कैंडिडेट को सिंबल देकर जल्द से जल्द नाॅमिनेशन करने का दिया निर्देश

समस्तीपुर : जनता दल यूनाइटेड (जेडीयू) ने आगामी विधानसभा चुनाव के लिए अपनी तैयारियां तेज कर दी हैं। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पार्टी के 90 सीटों पर उम्मीदवारों को आधिकारिक सिंबल जारी करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। समस्तीपुर जिले के 10 विधानसभा क्षेत्रों में 7 सीटों पर जदयू ने अपना सिंबल दे नामांकन कराने को भेज दिया है।
बताया गया है कि समस्तीपुर सीट से अश्वमेध देवी, कल्याणपुर सीट से महेश्वर हजारी, वारिसनगर सीट से मंजरिक मृणाल, मोरवा से विद्यासागर निषाद, सरायरंजन से विजय कुमार चौधरी, विभूतिपुर से रवीना कुशवाहा और हसनपुर से राजकुमार राय को नीतीश कुमार ने सिंबल देकर नामांकन कराने के लिए भेज दिया है। पहली बार है जब सीएम आवास से सभी को नीतीश कुमार सिंबल दे रहे हैं।

इसके अलावे रोसड़ा, मोहिउद्दीननगर व उजियारपुर से एनडीए गठबंधन के अन्य दल अपना उम्मीदवार उतारेंगे। उजियारपुर से रालोमो के प्रशांत पंकज, मोहिउद्दीननगर से भाजपा के राजेश सिंह व रोसड़ा से भाजपा के ही विरेंद्र पासवान नामांकन की तैयारी में जुटे हुए हैं। अब तक फार्मूले के अनुसार समस्तीपुर जिले में लोजपा को दो सीटे मिलने वाली थी, लेकिन मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के तल्ख तेवर के बाद समस्तीपुर जिले के 7 विधानसभा क्षेत्रों से जदयू ने अपने उम्मीदवार उतार दिया है। ये कदम एनडीए के सीट बंटवारे के फाइनल होने के बाद उठाया गया है, जहां जेडीयू को कुल 101 सीटें मिली हैं। पार्टी ने अपनी सिटिंग सीटों पर मजबूत पकड़ बनाए रखने के साथ-साथ सहयोगी दलों के साथ समझौता किया है।






