विधायक व मंत्री के जिला अतिथि गृह में जाने पर रोक, नहीं उठा सकेंगे कोई भी सरकारी सुविधा का लाभ
समस्तीपुर : बिहार में चुनाव की घोषणा के साथ ही माननीयों का अधिकार सीमित किया गया है। अब कोई भी सरकारी सुविधा का लाभ ये नहीं उठा सकेंगे। विधायक हो या मंत्री सरकारी राशि खर्च करने व सरकारी सुविधा का उपयोग कर कोई भी आयोजन नहीं कर सकेंगे। जिला निर्वाची पदाधिकारी सह जिलाधिकारी रोशन कुशवाहा ने इसको लेकर पत्र जारी किया है।
वहीं डीडीसी सह निर्वाची पदाधिकारी शैलजा पांडेय ने कहा कि अब मंत्री, सांसद व विधायक को जिला अतिथि गृह में नहीं ठहराया जाएगा। उनके सरकारी सभी खर्च पर या सुविधा पर रोक रहेगी। इसका केवल जिला प्रशासन सरकारी कार्यों में उपयोग करेगा। यहां केवल पर्यवेक्षक रहेंगे जो विधान सभा चुनाव के लिए आऐंगे। कोई भी सरकारी वाहन, सरकारी मशीनरी एवं कर्मियों का उपयोग सत्ताधारी पार्टी के लोग नहीं करेंगे।

