समस्तीपुर Town

नजर हर खबर पर…

SamastipurNEWS

समस्तीपुर एसपी ने 31 थानों में अपर थानाध्यक्षों की पोस्टिंग की, जारी किया जिलादेश

समस्तीपुर : एसपी अरविंद प्रताप सिंह ने जिले के 30 थानों में सब-इंस्पेक्टर और एक थाने में इंस्पेक्टर रैंक के पुलिस पदाधिकारी की पोस्टिंग अपर-थानाध्यक्ष के रूप में की है। इसको लेकर एसपी ने जिलादेश जारी किया है। जारी जिलादेश के अनुसार पुनि राकेश कुमार रंजन को साइबर थाना, पूजा कुमारी को नगर थाना, कंदन वासुकी को मुफ्फसिल थाना, जर्नादन ठाकुर को कर्पूरीग्राम थाना, शंकर कुमार चौघरी को पूसा थाना, विजेश कुमार सिंह को मुसरीघरारी थाना, शबाना आजमी को बंगरा थाना, कंचन कुमारी को सरायरंजन थाना, प्रीति कुमारी को मथुरापुर थाना, जयश्रीराम को वारिसनगर थाना,

पूनम कुमारी को खानपुर थाना, शब्बीर खा को चकमेहसी थाना, संतोष कुमार को दलसिंहसराय थाना, संजीत कुमार को घटहो थाना, अराधना कुमारी को विद्यापतिनगर थाना, राहुल कुमार रजक को उजियारपुर थाना, धीरेन्द्र सिंह को अंगारघाट थाना, अंशु कुमारी को पटोरी थाना, विनय कुमार कसाउधन को मोहनपुर थाना, सुजीत कुमार को हलई ओपी थाना,

लक्ष्मी गुप्ता को मोहिउद्दीननगर थाना, सुभाष चंद्र मंडल को रोसडा थाना, राजकिशोर राय को विभूतिपुर थाना, मुखराम सिंह को हथौडी थाना, प्रवीण कुमार को शिवाजीनगर थाना, कुमारी दिव्या को हसनपुर थाना, खुशबू कुमारी को बिथान थाना, ज्योती कुमारी को सिंधिया थाना, रजनी कुमारी को एससी एसटी थाना, श्रेया कुमारी को महिला थाना में अपर थानाध्यक्ष बनाया गया है।

ProductMarketingAdMaker 14102019 082310

20201015 075150