समस्तीपुर उत्पाद विभाग की टीम ने 3194 लीटर विदेशी शराब किया बरामद, हाइवा ट्रक से पिकअप पर किया जा रहा था अनलोडिंग
समस्तीपुर : कर्पूरीग्राम थाना क्षेत्र में शनिवार की अहले सुबह उत्पाद विभाग की टीम ने कार्रवाई करते हुए भारी मात्रा में विदेशी शराब जब्त की है। गुप्त सूचना पर की गई इस छापेमारी में स्टेशन के पास स्थित सीमेंट फैक्ट्री के नजदीक एक हाइवा ट्रक और पिकअप वाहन से शराब बरामद की गई। बरामद की गई शराब की मात्रा 3194.410 लीटर आंकी गयी है। इस दौरान एक ट्रक और पिकअप भी जब्त किया गया।
जानकारी के अनुसार, ट्रक से पिकअप पर शराब की खेप उतराई जा रही थी। इसी दौरान गुप्त सूचना के आधार पर कारवाई की गई। छापेमारी की भनक मिलते ही धंधेबाज मौके से फरार हो गए। पुलिस ने दोनों वाहनों को कब्जे में लेकर शराब को थाने ले आया। उत्पाद अधीक्षक मनोज कुमार ने बताया कि शराब धंधेबाजो की पहचान कर जल्द गिरफ्तारी की जाएगी। जब्त शराब और वाहनों को थाने लाकर आगे की कार्रवाई की जा रही है।

