समस्तीपुर में मौसी की शादी में शामिल होने पहुंचे 6 साल के बच्चे की दर्दनाक मौ’त, सड़क पर दौड़ने के दौरान टोटो की टक्कर से गई जान
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े
समस्तीपुर :- समस्तीपुर जिले के मथुरापुर थाना क्षेत्र में मौसी की शादी में आए 6 साल के एक बच्चे की टोटो की टक्कर से मौत हो गई। मृत बच्चे की मौसी की 7 जून को शादी है। जानकारी के मुताबिक, मृत बच्चा आरा जिले का रहने वाला था और अपने माता-पिता के साथ हांसा पंचायत के बहेरा चौक के पास नाना-नानी के घर आया था। घटना के बाद परिजन ने टोटो को पकड़ लिया, जबकि उसका ड्राइवर फरार हो गया।
इधर मामले की जानकारी के बाद पुलिस ने टोटो को कब्जे में ले लिया और ड्राइवर की तलाश में जुट गई। घटना समस्तीपुर जिले के खानपुर पथ के मथुरापुर थाने के हांसा पंचायत के बहेरा चौक के पास की है। मृत बच्चे की पहचान आरा जिले के कुल्हाडियां गांव के कुंदन श्रीवास्तव के बेटे टूटू कुमार के रूप मे की गई है। घटना की सूचना पर जुटे लोगों ने शव के साथ घटना स्थल पर समस्तीपुर-खानपुर सड़क मार्ग को जाम कर दिया, जिससे सड़क के दोनों ओर वाहनों की लंबी कतार लग गई। बच्चे की मौत और जाम की सूचना के बाद पहुंची मथुरापुर थाने की पुलिस ने लोगों को समझा बूझाकर मामला शांत कराया। शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा।
कुंदन श्रीवास्तव अपनी साली की शादी में परिवार के साथ बहेरा गांव आए थे। शुक्रवार शाम करीब 5 बजे उनका बेटा अचानक सड़क की ओर दौड़ गया। इसी दौरान समस्तीपुर की ओर से आ रहे एक टोटो ने उसे टक्कर मार दी, जिससे मौके पर ही टूटू की मौत हो गई। बच्चे की मौत की सूचना के बाद परिजन समेत आसपास के लोग भारी संख्या में घटनास्थल पर पहुंचे और शव को रखकर सड़क जाम कर दिया।
वहीं, भीड़ देख पिटाई की आशंका के बाद टोटो चालक मौके से फरार हो गया। इसके बाद गुस्साए लोगों ने समस्तीपुर-खानपुर मार्ग को बांस-बल्ला लगाकर जाम कर दिया। सड़क के दोनों ओर गाड़ियों की लंबी कतार लग गई। सूचना मिलते ही मथुरापुर थाना अध्यक्ष मुकेश कुमार टीम के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा।