बिहार पुलिस कांस्टेबल भर्ती के 33 हजार से अधिक आवेदन रद्द; जानें क्या रही वजह
केंद्रीय चयन पर्षद, बिहार ने कांस्टेबल भर्ती के लिए प्राप्त आवेदनों में से 33,042 आवेदन रद्द कर दिए हैं। भर्ती अभियान कांस्टेबल के 19,838 पदों को भरने के लिए चलाया जा रहा है। केंद्रीय चयन पर्षद ने खारिज आवेदनों की सूची भी जारी की है। सूची में पंजीकरण संख्या, उम्मीदवार का नाम, कारण और रेफरेंस नंबर बताया गया है।
क्यों रद्द हुए आवेदन?
इनमें 10,947 उम्मीदवार ऐसे हैं, जिन्होंने पंजीकरण करने के बाद आवेदन पत्र जमा नहीं किया है। 20,940 आवेदन खुद अभ्यर्थियों द्वारा रद्द कर दिए गए। 1,155 उम्मीदवार ऐसे हैं जिनके आवेदन लिंग विसंगतियों, फोटो/साइन में गड़बड़ियों और एक से अधिक आवेदन करने के कारण खारिज किए गए हैं।
7935 पद अनारक्षित
कुल 19838 रिक्तियों में 7,935 पद अनारक्षित हैं। आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के लिए 1983, अनुसूचित जाति के लिए 3174, अनुसूचित जनजाति के लिए 199, अत्यंत पिछड़ा वर्ग (ईबीसी) के लिए 3571, पिछड़ा वर्ग (बीसी) के लिए 2381, पिछड़े वर्गों की महिला के लिए 595 पद आरक्षित हैं। महिलाओं के लिए क्षैतिज आरक्षण के तहत 6717 पद आरक्षित हैं। स्वतंत्रता सेनानी के आश्रित के लिए क्षैतिज आरक्षण के लिए 397 पद हैं।
कब हो सकती है परीक्षा?
कई रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि बिहार पुलिस कांस्टेबल परीक्षा (Bihar Police Constable Exam date) 13, 16, 20, 23, 27 एवं 30 जुलाई को आयोजित की जा सकती है। हालांकि, इस संबंध में कोई आधिकारिक जानकारी अभी तक साझा नहीं की गई है।
आवेदन प्रक्रिया मार्च-अप्रैल 2025 में संपन्न कराई गई थी। इन पदों के लिए 17 लाख से अधिक आवेदन प्राप्त हुए। इसका मतलब है कि एक पद के लिए 85 से अधिक दावेदार हैं।
कैसे होगा चयन?
चयनित अभ्यर्थियों को वेतनमान लेवल-3 के तहत 21,700 – 69,100 दिया जाएगा। सबसे पहले लिखित परीक्षा होगी। इसमें अर्हता प्राप्त करने वाले उम्मीदवारों को शारीरिक परीक्षण के लिए बुलाया जाएगा। इंटरव्यू नहीं होगा। अन्य राज्यों के युवा भी इस भर्ती में आवेदन कर सकते हैं।