नवजात के मौत के बाद हंगामे की सूचना पर जांच के लिए सरायरंजन पहुंचे सिविल सर्जन, लोगों ने किया घेराव
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े
समस्तीपुर/सरायरंजन : सिविल सर्जन डॉ. एसके चौधरी ने शुक्रवार को सरायरंजन प्रखंड मुख्यालय स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र का निरीक्षण किया। इस दौरान सीएस ने पीड़ित महिला से पूछताछ की। सीएस को पहुंचते ही मृत नवजात के परिजन एवं अन्य लोग घेराव करने लगे। लेकिन जनप्रतिनिधियों के समझाने पर मामला शांत हुआ। लोगों ने सीएस को सरायरंजन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में नवजात शिशु की मौत होने की पूरी जानकारी दी। इस घटना को गंभीरता से लेते हुए सीएस ने लोगों को आश्वस्त किया कि इस अस्पताल के जो भी दोषी कर्मी होंगे उन पर कार्रवाई की जायेगी।
सरायरंजन सीएचसी पर नवजात शिशु की मौ'त के बाद परिजनों का जमकर हंगामा, आक्रोशित लोग नर्स पर लगा रहे लापरवाही का आरोप…#Samastipur #Sarairanjan #CHC #HealthDepartment pic.twitter.com/8Xtqp4Fnpv
— Samastipur Town (@samastipurtown) June 5, 2025