सिंघिया खुर्द गांव में होटल संचालक की सड़क हादसे में मौ’त, होटल के लिए चूड़ा लाने निकला था इमली चौक
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े
समस्तीपुर : कर्पूरीग्राम थाना क्षेत्र के सिंघिया खुर्द पंचायत के छोरी घाट व मंगल पेठिया के बीच रविवार को टोटो की टक्कर से एक बाइक सवार होटल संचालक की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी। मृतक की पहचान बाजितपुर पंचायत के माधोपुर वार्ड संख्या-9 के रहने वाले अशर्फी राय के पुत्र अंटू राय (42) के रूप में की गई है।
घटना के संबंध में बताया गया है कि अंटू अपनी बाइक से होटल के लिए चूड़ा लाने इमली चौक जा रहा था। तभी छोटी घाट व मंगल पेठिया के बीच विपरीत दिशा से आ रही टोटो चालक ने टक्कर मार दिया। इस टक्कर में मौके पर ही होटल संचालक की मौत हो गई। इधर घटना की सूचना पर कर्पूरीग्राम थाने की पुलिस मौके पर पहुंचकर मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है।